5 Dariya News

लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ होने को इनेलो-बसपा तैयार : दुष्यंत चौटाला

कंपनियों के कर्मचारी नहीं आते काम पर, जनता का पैसा हो रहा बर्बाद

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 04-Jul-2018

दुष्यंत चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनियों के माध्यम से ठेके पर भर्ती कर्मचारी काम पर नहीं आते और उन्हें वेतन देकर सरकार जनता के पैसे की बर्बादी कर रही है। वहीं उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह के इनेलो में आने का फैसला ओम प्रकाश चौटाला द्वारा करने की बात कही और कहा कि चुनाव से पहले बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गज इनेलो परिवार में शामिल होंगे। दुष्यंत चौटाला बुधवार को 17 जुलाई को भिवानी में ‘जेल भरो आंदोलन’ के लिए गठबंधन कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ‘जेल भरो आंदोलन’ के लिए तोशाम से पूर्व विधायक पूर्णचंद डाबड़ा, बवानीखेड़ा से पूर्व विधायक प्रमेंद्र ढुल, लोहारू से नरेश द्वारका, पूर्व सांसद व विधायक रणबीर गंगवा को भिवानी से प्रभारी बनाते हुए 17 जुलाई की तैयारियों के लिए जुट जाने का आदेश दिया। वहीं सांसद दुष्यंत चौटाला ने गुजरात की कंपनियों द्वारा कर्मचारियों की भर्ती पर एक बार फिर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि कंपनियों के माध्यम से भर्ती कर्मचारी काम पर नहीं आते और उनके पैसे देने के ऊपर से आदेश आते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है और युवाओं के रोजगार का अधिकार मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरह वो जल्द ही एक और विभाग में कंपनियों द्वारा भर्ती का खुलासा करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा के साथ विधानसभा चुनावों की चर्चाओं का समर्थन किया और कहा कि इसके लिए गठबंधन तैयार है। भाजपा मंत्रियों द्वारा चुनावों में 60 से 70 सीटें जीत जाने के दावे पर दुष्यंत ने पलटवार किया और कहा कि इस बार चुनावों में केंद्र से ज्यादा हरियाणा में बुरी हार होगी और इतिहास में लिखा जाएगा कि भाजपा भी एक पार्टी होती थी। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक ओम प्रकाश गौरा, जिला प्रधान सुनील लाम्बा, बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, कृष्ण जमालपुर, धर्मपाल ओबरा, कमला रानी, सरस्वती देवी, भगवती देवी, निर्मला परमार, रामफल फौजी सहित अनेक गठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे।