5 Dariya News

प्री-मानसून ने भाजपा के विकास के दावों की खोली पोल : दिग्विजय चौटाला

भाजपा सांसदों व विधायकों द्वारा लिए गए गांवों की हालत सबसे बदत्तर

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 28-Jun-2018

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा इनेलो नेता दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार के झूठे विकास की दावों की पोल खोलते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर प्री-मानसून की दस्तक ही प्रदेश के बदत्तर हालातों को बताने के लिए काफी है। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने करोड़ों के विकास कार्यों की बात कही थी। सरकार ने विकास कार्य होने के दावे किए थे। इनसो नेता ने कहा कि इनसो ने मानसून शुरू होने से पहले ही सरकार ने शहर व गांव के मुख्य मार्गों की हालत को सुधारने के साथ-साथ को दुरुस्त करने की मांग रखी थी लेकिन अनुभवहीन सरकार ने समय रहते सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की सुध नहीं ली परिणामस्वरूप पहली प्री मानसून ने ही विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी। स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित प्रदेश लगभग सभी मंत्रियों व विधायकों के गृह क्षेत्र की स्थित दयनीय है। आलम यह है कि मंत्रियों, विधायकों व सांसदों के गोद लिए गांवों अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहे हैं। सीवरेज व्यवस्था व नालों की सफाई के लिए सरकार ने करोड़ों रूपए ग्रांट जारी करने की बात कही थी। यही नहीं सरकार के नुमाइंदों ने मानसून के दौरान प्रदेश के अंदर जलभराव की स्थिति से निपटने के दावे भी किए थे लेकिन प्रदेश की पहली प्री-मानसून ने ही इन दावों की पोल खोल कर रख दी। पहले प्री मानूसन ने ही सडकों के उपर जलभराव के साथ-साथ टूटी सडक़ों की बदत्तर हालत की तस्वीर सरकार को दिखाई जो सरकार के विकास कार्यों के उपर प्रश्र चिह्न लगाता है। 

दिग्विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर एवं भाजपा के मंत्री आए दिन फीता कटाई की रस्में निभाते हुए दिखाई देते हैं लेकिन धरातल पर तस्वीर ही बदल जाती है। आज पूरे हरियाणा प्रदेश के शहरों व गांवों के अंदर की सडक़ें टूटी पड़ी हंै। सीवरेज व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। इनसो अध्यक्ष ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सीवर व्यवस्था का दुरुस्त न होने के कारण महामारी का खतरा बढ़ेगा क्योंकि सीवर का पानी व पीने के पानी के मिलाप से बीमारियां फैलेंगी इसलिए सरकार कम से कम पीने के पानी को सुरक्षित करने के लिए अच्छे इंतजात करे जिससे कि आम जनता को बीमारियों से दो चार ना होना पड़े। उन्होंने अनुभवहीन सरकार को बरसाती पानी का महत्व बताते हुए कहा कि सरकार के पास नहरों में पानी छोडऩे का समय तो नहीं है ना ही वे लोग पानी लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं इसलिए आम जनता को गर्मी के अंदर परेशानी ना हो और बरसाती पानी से निजात मिल सके इसके लिए दोयम दर्जें की सरकार को बरसाती पानी को एकत्रित करके सुरक्षित रखने का काम करना चाहिए जिससे कि इस पानी से भविष्य में थोड़ी बहुत जरूरतों को पूरा किया जा सके क्योंकि आज गांव ही नहीं शहरों के जलघर भी सूखे पड़े हैं। इनेलो राज में 16  दिन में आने वाली नहर आज 42 दिन में आती है। इसलिए समय रहते पानी महत्वता को समझना सरकार के लिए जरूरी है।