5 Dariya News

जिला प्रशासन ने ’प्रयास’ दूसरे साल भी शुरू करने की घोषणा की

जिला प्रसाशन होनहार, गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमेशा प्रयत्नशीलः डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

लुधियाना 26-Jun-2018

जिला प्रशासन, लुधियाना ने पिछले साल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने और उन्हें पास करने योग्य बनाने के उदे्श्य से ’प्रयास’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण दिलाने की विलक्षण पहल की थी। जिसे विद्यार्थियों, परिजनों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने काफी सराहा था। इससे मिले भारी सहयोग से उत्साहित हो कर इस प्रोगराम को इस साल भी शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि आम तौर पर देखने में आता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर सिर्फ निजी स्कूलों के विद्यार्थी ही बैठते हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपेक्षित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से वंचित होने के कारण इन परीक्षाओं में बैठने से रह जाते हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों में पैदा हुई इस दूरी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिलाया जाए जिससे वह भी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं को पार कर सकें।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के लिए योग्य विद्यार्थियों के चयन के लिए परीक्षा 9 जुलाई को जिला लुधियाना के सभी सरकारी स्कूलों में करवाई जायेगी, जिसमें ग्यारहवीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। 

परीक्षा दौरान परीक्षार्थियों को 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर 50 सवाल आएंगे, जो कि बहुउत्तरीय ( मल्टी चवाॅयस) होंगे। इस परीक्षा का नतीजा 13 जुलाई को घोषित किया जायेगा। विद्यार्थियों के चयन के लिए तहसील स्तर को यूनिट बनाया गया है। इस प्रोगराम की देख रेख कर रही कार्यकारी मैजिस्ट्रेट श्रीमती स्वाति टिवाणा ने कहा कि पिछले साल जिला प्रशासन के इस प्रस्ताव को लुधियाना की प्रसिद्ध प्रशिक्षण संस्था ऐजूस्केयर ने स्वीकार करते हुए 160 बच्चों को दाखिला दे कर बड़ा सहयोग दिया था। इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल समराला ( लड़कियाँ) में भी 40 बच्चों को यह मुफ्त प्रशिक्षण दिलाया गया था। इस बार कोशिश की जा रही है कि जिला लुधियाना की सभी सब डिविजन पर ऐसा प्रशिक्षण शुरू करवाया जा सके। इसलिए अन्य निजी सैंटर भी उत्साह दिखा रहे हैं। उल्ल्ेखनीय है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आम तौर पर विद्यार्थियों को लाखों रुपए फीस के तौर पर चुकाने पड़ते हैं।श्रीमती टिवाणा ने बताया कि मैडीकल और नाॅन मैडीकल स्ट्रीम से सम्बन्धित इन विद्यार्थियों को शनिवार और रविवार वाले दिन मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। क्लासों का समय 5-6 घंटे हुआ करेगा, जिस दौरान विद्यार्थियों को सभी विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री अग्रवाल और श्रीमती टिवाणा ने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन होनहार, जरूरतमंद और गरीब विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए हर समय प्रयत्नशील है।