5 Dariya News

विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय में चालू विकास कार्यों की समीक्षा की

सलाहकार ने कार्य में तेजी लाने हेतु समयसीमा निर्धारित करने के लिए कहा

5 Dariya News

श्रीनगर 26-Jun-2018

जम्मू व कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष डॉ निर्मल सिंह ने आज विधानसभा सचिवालयों में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जम्मू व कश्मीर विधानसभा के उपाध्यक्ष नजीर अहमद खान गुरेजी, राज्यपाल के सलाहकार बी बी व्यास तथा सम्बंधित विभागों के अन्य वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी चालू कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अध्यक्ष ने इन में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया। सलाहकार ने जेकेपीसीसी के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिये कि इस परियोजना की वित्त्ये आवश्यकता तथा भौतिक उपलब्धियों के लिए मासिक बेंच मार्क निर्धारित किया जाना चाहिए। सलाहकार ने जेकेपीसीसी के एमडी को विधान परिसर में आडियो/वियूअल सिस्टम स्थापित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने के लिए 31 जुलाई 2018 के पहले एक डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कानून सचिव को नई विधान परिसर  जम्मू का तत्काल दौरा कर इस सम्बंध मे वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के निर्देश भी दिये ।बैठक में विधायकों के होस्टल श्रीनगर के अतिरिक्त ब्लाक के निर्माण पर भी चर्चा की गई तथा बताया गया कि इस मामले को पहले से ही एस्टेट विभाग के समक्ष रखा गया है।

जम्मू तथा कश्मीर विधानसभा में ई-असैंबली परियोजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए सलाहकार ने आईटी विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को परियोजना को पूरा करते समय हिमाचल प्रदेश के मापदंड को अपनाने के निर्देश दिये। कानून सचिव अब्दुल मजीद भट्ट, विधानसभा सचिव रतन लाल शर्मा, जेकेपीसीसी के एमडी, विधानसभा के अतिरिक्त सचिव नसीम जान, आईटब्ी विभाग के अतिरिकत सचिव शिव कुमार तथा सम्बंधित विभाग और विधानसभा सचिवालय के अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे। इससे पूर्व अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने विधानसभा परिसर श्रीनगर का दौरा कर विभिन्न कार्यों तथा विधानसभा और परिशद सचिवालय के स्टाफ के लिए वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने विधान परिसर के पार्क का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के निर्देश दिये । अध्यक्ष ने विधानसभा सचिवालय के क्षेत्र में स्थित नागरिक सचिवालय डिस्पैंसरी का दौरा कर कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया।