5 Dariya News

अंर्तराष्ट्रीय योगा दिवस में हजारों लोगों ने भाग लिया

योग से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक तौर पर तंदरुस्त रहता हैः विधायक डावर

5 Dariya News

लुधियाना 21-Jun-2018

अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस आज लुधियाना जिले के विभिन्न शहरों, कस्बों और गाँवों में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिस में हजारों लोगों ने भाग ले कर योग क्रियाएं की। शहर लुधियाना में सरकारी कालेज ( लड़के), रॅख बाग और अन्य कई इलाकों में योग दिवस मनाया गया।सरकारी कालेज में ’भारतीय योग संस्थान’ और ’इन माँ सिटी’ की तरफ से संयुक्त रूप से योग दिवस मनाया गया, जिसमें लुधियाना ( केंद्रीय) क्षेत्र से विधायक श्री सुरिन्दर कुमार डावर और डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों, अधिकारियों, खिलाड़ी और अन्य लोगों ने शामिल होकर योगाभ्यास किया।यह समारोह प्रातःकाल 6.00 बजे से प्रातःकाल 8 बजे तक चला, जिसे संबोधित करते हुए श्री डावर ने कहा कि रोज योगाभ्यास करने से व्यक्ति का मन और शरीर पूरी तरह फिट रहता है। योग भारतीय संस्कृति की शारीरिक कसरत की पुरातन विधि है, जो कि आज के भाग दौड़ वाले समय में बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इसलिए हमें सभी को योग को अपनाना चाहिए।डिप्टी कमिश्नर श्री अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए ’मिशन तंदरुस्त पंजाब’ को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पता लगता है कि किसी व्यापारी या दुकानदार या उत्पादक की तरफ से खाने वाली चीजों में मिलावट की जाती है तो वह इस की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके।