5 Dariya News

अनशन में होती है बहुत ताकत : दिग्विजय चौटाला

योग का महत्व भाजपा क्या जाने

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 21-Jun-2018

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा जनता के साथ कितनी भी ज्यादती कर ले। इनसो सद्भावना के साथ उसका ठोस जवाब देगी और जनता के हितों को बचाएगी। उन्होंने कहा कि अनशन एक ऐसी ताकत है जिसमें बड़े से बड़े तानाशाह को झुकना पड़ता है। उन्होंने दादरी विधायक राजदीप फोगाट की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजदीप ने जिस तरह से जनता के अह्म मुद्दे अंडरपास को बनवाने के लिए अनशन करके इस लड़ाई को जीता है। वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं से भी शांतिप्रिय ढंग से फरवरी माह में हिसार स्थित गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी में अनशन किया था उस दौरान बड़ी संख्या में छात्र अनशन का हिस्सा बने और सरकार को झुकाने में कामयाब रहे साथ ही दिग्विजय ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हरियाणा निर्माता जननायक चौ. देवीलाल ने प्रथम बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। अलग हरियाणा के लिए जननायक ने भी शांतिप्रिय और सद्भावना के साथ आंदोलन किया था यहां तक कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था, लेकिन उन्होंने इंदिरा गांधी जैसे तानाशाही प्रधानमंत्री को भी जनता की मांग मानने के लिए मजबूर कर दिया था।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने छात्र संघ चुनाव के लिए फरवरी में अनशन शुरू किया था और ठीक पांच दिन के बाद सरकार की तरफ से उन्हें बकायदा लिखित रूप में छात्र संघ चुनाव करवाने का पत्र भी जारी किया था लेकिन विडंबना की बात है कि ये सच्चाई का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार ने आज तक छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं की है और ना इसके लिए रूपरेखा तैयार की है। वहीं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योग दिवस की शुभकामनाएं जनता को दी लेकिन उन्होंने भाजपा नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा नेता जिन्हें अनशन व योग की महत्ता नहीं पता वो लोग आज केवलमात्र फोटो खिंचवाने के लिए योग लिखी हुई टी-शर्ट डालकर वाह-वाही लूटने का झूठा ढकोसला कर रहे हैं। इनसो नेता ने कहा कि भारत देश हमेशा ही योग को समर्पित रहा है, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने फायदे और झूठे दिखावे के लिए योग की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया। परिणामस्वरूप आज यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो नब्बे प्रतिशत भाजपा के सांसद व विधायक अनफि ट नजर आएंगे वो केवलमात्र एक दिन 21 जून को फोटो करवाने के लिए ही योग करते हैं। दिग्विजय ने भाजपा सरकार के दिखावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जनता को योग के बारे में बताने की जरूरत नहीं है यह देश ऋषि मुनियों का देश रहा है ये योग की महत्वता को पहले से ही जानते हैं यदि योग की महत्ता कोई नहीं जानता तो वह स्वयं भाजपाई हैं।