5 Dariya News

बीजिंग का 2 दिवसीय दौरा पूर कर स्वदेश लौटे किम

5 Dariya News

बीजिंग 20-Jun-2018

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन अपना दो दिवसीय चीन दौरा पूरा कर बुधवार को स्वदेश लौट गए। इस दौरे के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता की। समाचार एजेंसी योनहप के मुताबिक, किम अपने निजी जेट से प्योंगयांग वापस लौटे, जिसने स्थानीय समयानुसार शाम करीब पांच बचे बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी। जेट का नाम छाम्मेई-1 है। तीन महीने से भी कम समय में चीन के अपने तीसरे दौरे के दौरान किम ने प्योंगयांग-बीजिंग संबंधों और परमाणुमुक्ति के मुद्दे पर चर्चा के लिए शी के साथ बैठक की। खबर के मुताबिक, बीजिंग में कृषि विज्ञान केंद्र का दौरा करने के बाद वह स्वदेश लौटे, जिसे कृषि सुधार में उनके शासन की बढ़ती रुचि का एक संभावित संकेत माना जा रहा है। इससे पहले दो वीआईपी सेडान और अन्य वाहन किम और उनके प्रतिनिधिमंडल को लेकर विदेशी गणमान्य अतिथियों के लिए डियायुटाई राज्य के गेस्ट हाउस से निकलते हुए दिखाई दिए। गाड़ियों का एक काफिला अनुसंधान केंद्र में प्रवेश करते हुए भी देखा गया।