5 Dariya News

मिशन तंदरुस्त पंजाब-डिप्टी कमिश्नर ने मिशन को सही मायनों में लागू करने के निर्देश दिए

हर रोज गतिविधियां करने और रिपोर्ट भेजने के लिए कहा

5 Dariya News

लुधियाना 13-Jun-2018

डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने जिला लुधियाना के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए 'मिशन तंदरुस्त पंजाब' को सही मायनों में लागू करने के लिए सुचारू प्रयत्न किये जाएं।मिशन की प्रगति का जायजा लेने के लिए अपने कार्यालय में बुलाई गई समीक्षा बैठक में सेहत, कृषि, ट्रांसपोर्ट, स्थानीय निकाय, शिक्षा, बागबानी, लोक निर्माण, जल सप्लाई और सेनिटेशन, सहकारिता, खेल, जंगलात और अन्य विभागों के जिला मुखिया ने भाग लिया। उन्होंेने कहा कि इस मिशन को कामयाब करने के लिए इसके फायदों को जमीनी स्तर तक पहुँचाने की जरूरत है।उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे संपर्क सूत्र पैदा किए जाएं जो खाद्य पदार्थों में मिलावट संम्बंधी सूचना दे सकें। क्योंकि रसायनिक तौर पर तैयार किए गए फल और सब्जियाँ सेहत के लिए सबसे और ज्यादा खतरनाक हैं। इस दिशा में हर रोज जांच की जाये। इसके अलावा सेहत विभाग के अधिकारी दवाओं की दुकानों की लगातार जांच जारी रखें जिससे गैर मानक और नशे वाली दवाओं पर नुकेल कसी जा सके। 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पानी के नमूने लेने के भी निर्देश दिए।उन्होंने जल स्पलाई और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंे कि प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध पीने वाला पानी उपलब्ध हो। कृषि विभाग को नकली कीड़ेमार दवाएँ और घटिया किस्म की खाद की बिक्री पर नजर रखने की हिदायत की। इस के अलावा किसानों को 20 जून से पहले धान की फसल न लाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।ट्रांसपोर्ट विभाग को हिदायत की गई कि वह वाहनों की तरफ से छोड़े जाते प्रदूषण, प्रेशर हार्न आदि पर चैक रखे। जंगलात विभाग को घर घर हरियाली प्रोगराम के अंतर्गत अधिक से अधिक घरों को पौधे मुहैया करवाने के लिए कहा गया। इसी तरह पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उद्योग की तरफ से फैलाए जा रहे प्रदूषण को घटाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा गया। उन्होने अधिकारियों को हिदायत की कि वह मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करन के लिए संयुक्त रूप से प्रयत्न करें जिससे मिशन को जिला लुधियाना में पूरी तरह सफल किया जा सके।बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालोंे में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) डा. शेना अग्रवाल, सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथार्टी श्रीमती लवजीत कौर कलसी शामिल हैं।