5 Dariya News

महाराजा रणजीत सिंह व शैमराक स्कूल के फौज में अधिकारी बनने वाले 21 विद्यार्थियों का सम्मान

राज्य में सरकारी-प्राइवेट शमूलियत से किए प्रयास द्वारा फौज में पंजाबी अधिकारियों की संख्या बढ़ी: डिप्टी कमिश्रर

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 17-Jun-2018

महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी व शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा देश की सेवा के लिए नौजवानों को फौज में बेहतरीन अधिकारी तैयार करके फौज के लिए भेजे जा रहे है। वर्ष 2012 में शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल व महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी द्वारा किए सांझे प्रयास द्वारा अब तक देश को 111 फौजी अधिकारी मिले है। इस वर्ष भी सरकारी प्राइवेट गठजोड द्वारा 17 विद्यार्थी आईएमए में सफल रहे है जबकि तीन विद्यार्थी नेवी अकैडमी एज़ीमेला में सब लैफटीनेंट व एक विद्यार्थी एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद में फलाइंग अधिकारी के रूप में चुना गया है, जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। इन बातों का प्रगटावा शैमराक स्कूल के आडीटोरियम में डायरैक्टर एजुकेशन मेजर जर्नल राज महिता द्वारा कैंपस में रखे गए एक इनाम बांट समारोह दौरान किया गया। इस समारोह में मोहाली के डिप्टी कमिश्रर गुरप्रीत कौर सपरा ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरक्त करते हुए समागम की अध्यक्षता की।इस मौके पर महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी के डायरैक्टर मेजर जर्नल रिटा. बलजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि बेशक्क देश के हर राज्य में सैनिक स्कूल व प्राइवेट संस्थाएं बड़े स्तर पर एनडीए की तैयारी करवाई जाती है, पर अब तक किसी भी संस्था के अब तक इतने बड़े स्तर पर विद्यार्थी सफल नहीं हुए है जोकि एक राष्ट्रीय रिकार्ड है। मेजर जर्नल ग्रेवाल ने इस लासानी कामयाबी का सेहरा शैमराक सीनियर सैकेंडरी स्कूल व महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी को देते हुए बताया कि पंजाबियों की दिनों दिन फौज में कम हो रही संख्या को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा अप्रैल 2011 में इस अकैडमी की शुरूआत की थी। अब तक इस प्रयास के साथ पंजाब के 111 नौजवान फौज में अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रहे है। 

इस मौके डिप्टी कमिश्रर गुरप्रीत कौर सपरा ने देश की सेवा के लिए सुरक्षा सैनाओं में भर्ती होने जा रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी प्राइवेट शमूलियत का एक अलग प्रयास किया गया था जोकि पूरी तरह सफल रहा। इस सफलता से प्रभावित होकर अन्य भी कई इस तरह के इंस्टीच्यूट खोले जा रहे है। इस सफलता का सेहरा महाराजा रणजीत सिंह अकैडमी व शैमराक स्कूल को जाता है।शैमराक स्कूल के चेयरमैन ए एस बाजवा ने अब तक पास आऊट होने वाले 111 विद्यार्थियों सबंधी जानकारी देते हुए बताया कि इन विद्यार्थियों में से ज्यादातर विद्यार्थी छोटे गांवों व ग्रामीण क्षेत्रों से सबंधित है जोकि अपने क्षेत्रों में रहते हुए इस कामयाबी को सोच भी नहीं सकते थे। चेयरमैन बाजवा ने इस अवसर पर स्कूल के फाऊडर डायरैक्टर एयर कांमडर रिटा. एस के शर्मा की सेवाओं को याद करते हुए इस कामयाबी का सेहरा उनके सिर बांधते हुए उनका धन्यावाद किया।इस मौके पर परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थिरूों ने मीडिया से विचार सांझे करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि वह इस परीक्षा में से सफल रहे है व वह जल्द से जल्द फौज में जाकर भारत माता की सेवा करना चाहते है। अंत में मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्रर गुरप्रीत कौर सपरा ने फौज के तीनों विंगों में देश की सेवा करने जा रहे 21 विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। समागम के अंत में स्कूल के प्रिंसीपल प्रनीत सोहल ने आए सभी मेहमानों का धन्यावाद किया।