5 Dariya News

शाम लाल चौधरी एनआरडीडब्ल्युपी स्वजल सुधार की राश्ट्रीय परामर्श बैठक में भाग लिया

पीएचई योजनाओं के रखरखाव, पूरा करने के लिए 382 करोड़ रु. की परियोजनाएं

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Jun-2018

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज राश्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की राश्ट्रीय परामर्श (एनआरडीडब्ल्युपी) तथा स्वजल सुधारों की समीक्षा बैठक में भाग लेकर लक्ष्य की प्राप्ति में आगे बढ़ने वाले मार्गों पर चर्चा की। पेयजल तथा स्वच्छता केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने बैठक की अध्यक्षता की। पेयजल तथा स्वच्छता के केन्द्रीय राज्यमंत्री, पेयजल तथा स्वच्छता केन्द्रीय सचिव के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री तथा सम्बंधित सचिव भी बैठक में उपस्थित थे। पावर प्वाईंट के माध्यम से इस बात पर बल दिया गया कि पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक घर को योजनाओं के अंतर्गत लेने की आवश्यकता है। बारिश के पानी के जल संचयन के अलावा  अगली पीढी के लिए पानी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया गया। सम्बंधितों से लोगों तक पानी पहुंचाने से पहले पानी की समय समय पर जांच करने के लिए कहा गया।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि विशेशकर एनआरडीडब्ल्युपी तथा स्वजल के तहत पेयजल तथा स्वच्छता के केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की गईं योजनाओं के तहत पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है तथा कहा कि युटिलाईजेशन सर्टिफिकेट (यूसी) के प्रस्तुतिकरण के उपरांत इन योजनाओं के तहत धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने जांचशालाओं के लिए अलग से योजनाएं बनाने के लिए भी कहा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए शाम चौधरी ने राज्य में पीएचई क्षेत्र का विवरण पेश किया तथा क्षेत्र में विभिन्न पहलुओं को आ रही कठिनाईयों के बारे में बताया । पीएचई क्षेत्र के तहत विभिन्न योजनाओं के रखरखाव तथा पूरा करने के लिए धनराशि जारी करने की मांग रखते हुए शाम चौधरी ने राज्य में 3700 पीएचई की पूरी तरह से क्रियशील योजनाओं के रखरखाव के लिए 700 करोड़ रु. सालाना मांग की। उन्होंने 152 योजनाओं, जो पहले चरण में हैं, को पूरा करने के लिए 311.19 करोड़ रु. के अलावा क्षेत्र के अंतर्गत 243 ऐसी योजनाएं, जिनकी लागत बढ़ गई है, को पूरा करने के लिए 350 करोड़ रु. की मांग भी की।