5 Dariya News

चौ. जुल्फकार अली ने राज्य में शिक्षा प्रसार में नीजि स्कूलों की भूमिका की सराहना की

5 Dariya News

श्रीनगर 14-Jun-2018

नीजि स्कूलों की भूमिका की सराहना करते हुए स्कूली शिक्षा, हज एवं औकाफ तथा जनजातीय मामलों के मंत्री चौ. जुल्फकार अली ने यह स्वीकार किया कि नीजि स्कूलोें ने राज्य में बेहतर शिक्षा प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंत्री ने यह बात सूचना  एवं जन सम्पर्क निदेशालय के सभागार में नीजि स्कूलों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय नाट प्रतिस्पर्धा के विजेताओं के पुरस्कार समारोह में कही। स्कूली शिक्षा के उददेष्य को बताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकारी तथा नीजि क्षेत्र के शिक्षकों को यह समझने की आवश्यकता है कि  शिक्षा का उददेश्य छात्रों को बेहतर ज्ञान देना है। उन्होंने कहा कि तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि हमारे छात्र आज के प्रतिस्पर्धी युग में प्रतिस्पर्धा के योग्य बन सकें। मंत्री ने कहा कि बेहतर परिणामों की प्राप्ति हेतु सार्वजनिक तथा नीजि क्षेत्र में उत्साह से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी तथा नीजि स्कूली संस्थाओं के बीच विचारों के नियमित आदान प्रदान से राज्य में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने यकीनन सहायता होगी। उन्होंने कहा कि हर कोई इस सच्चाई से अवगत है कि जबकि नीजि स्कूल शिक्षा उपलब्ध करवाकर एक सामाजिक सेवा कर रहे हैं, उन्हें खुद के लिए राजस्व पैदा करने की आवश्यकता भी है क्योंकि यह एक व्यापार है यहां एक व्यक्ति ने मुनाफा कमाने के लिए निवेश किया है। स्कूली शिक्षा सचिव फारूक शाह, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर जी.एन. इत्तु, नीजि स्कूल संस्था के प्रधान जी.एन. वार तथा अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि समारोह के अवसर पर उपस्थित थे।