5 Dariya News

जट्ट बनाम आईलेट्स पंजाबी सिनेमा में आधुनिक बदलाव लेकर आएगी

यह फिल्म ब्लैक रोज़ एंटरटेनमेंट और स्पाई फिल्म्स प्रा. लि. की पेशकश है

5 Dariya News

जालंधर 16-Jun-2018

एक समय था जब पंजाब विदेशियों के लिए सब से पसंदीदा जगह थी घूमने के लिए पर आज कल दृश्य बिलकुल ही बदल चुका है जैसे कि ज्यादातर पंजाबी गैर मुल्कों में जा कर बस रहे हैं और जो अभी भी यहां हैं वो वहां जाना चाहते हैं।इसी कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं डायरेक्टर देवी दत्त अपनी नई फिल्म जट्ट बनाम आईलेट्स के साथ जो एक लड़के की कहानी है जो किसी भी तरीके से विदेश जाना चाहता है।रवनीत सिंह इस फिल्म के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनके साथ गुरप्रीत घुग्गी और ख़ुशी मल्होत्रा मुख्य किरदार निभाएंगे। दीप सहगल, हॉबी धालीवाल, अनीता देवगन, खियाली, सुखबीर बाठ, नवीन वालिआ, मनदीप घई और जसवंत मिंटू खास भूमिका में नज़र आएंगे। इस मूवी को डायरेक्ट किया है देवी दत्त ने जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म की पूरी कहानी लिखने में इनका साथ दिया है दीप घुमन ने। येल्लो म्यूजिक के इशांत पंडित ने इस फिल्म का संगीत दिया है।इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस किया है मलविंदर संधू, पलमीत संधू और नवदीप भिंदर ने।इस मौके पर रवनीत सिंह ने कहा, "मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था।बचपन से ही मेरी पूरी कोशिश रही कि मैं स्कूल या कॉलेज के हर समागम में हिस्सा लूँ, एंकर बनना भी मेरे टीचे तक पहुँचने का एक जरिया बना।जैसे कि मैं अब अपनी पहली फिल्म कर रहा हूँ तो मेरी उत्सुकता का कोई ठिकाना नहीं है।मैंने इस फिल्म में अपनी तरफ से बेस्ट किया है और इस लिए मैं हमारे डायरेक्टर देवी दत्त का जितना भी शुक्र अदा करूं वो कम होगा।मैं इस फिल्म को एक व्यंग्मयी कॉमेडी कह सकता हूँ।मैं सिर्फ यही उम्मीद करता हूँ कि दर्शक मेरे काम को पहले की तरह ही पसंद करेंगे और सहयोग देंगे।"

फिल्म की मुख्य अदाकारा ख़ुशी मल्होत्रा ने कहा, "यह मेरी सिर्फ दूसरी फिल्म है पर मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला।क्योंकि एक पंजाबी होने के नाते आप अक्सर ही यह सुनते हैं कि आपके आस पास कोई रिश्तेदार या पड़ोसी या दोस्त आईलेट्स पास करके विदेश जा रहे हैं।पर जिस तरह से इस कॉन्सेप्ट को इस फिल्म में दर्शाया गया है वो बहुत ही अलग है।पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही सीखने वाला रहा।मैं उम्मीद करती  हूँ कि यह फिल्म  लोगों के दिलों को छुएगी।"जहाज के कप्तान देवी दत्त ने कहा, "कोई भी इस तरह का कॉन्सेप्ट जो असल ज़िन्दगी के इतना करीब हो उसे लिखना या डायरेक्ट करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि विवादों के चांस ज्यादा हो जाते हैं।पर जब मैंने लोगों को कहानियां बताने का सोचा तो इस जॉनर ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया। कुछ साल पहले जब मैं पंजाब आया तो मुझे आईलेट्स और पंजाब के लोगों में इसके क्रेज के बारे में पता लगा।मैंने इस विषय पर फिल्म बनाने के बारे में सोचा पर मैं इस फिल्म को ज्यादा गंभीर नहीं बनाना चाहता था इस लिए मैंने इसमें कॉमेडी का तड़का लगाया।अब मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इसको बहुत ज्यादा प्यार देंगे।"इस फिल्म के प्रोडूसरों ने कहा, "आज कल पंजाबी सिनेमा अपने सुनहरी पीरियड से गुज़र रहा है और लगातार बहुत सारी फिल्में बन रही हैं।इन फिल्मों में कुछ बहुत ही अलग होती हैं और कुछ बहुत ही आम जो लोगों को याद भी नहीं रहती।इस लिए एक फिल्म चुनना जो ज़िन्दगी के करीब भी हो और दर्शकों को पसंद भी आए बहुत ही मुश्किल है।पर जब हमने जट्ट बनाम आईलेट्स की कहानी सुनी तो हमें लगा इस फिल्म में एक अच्छी फिल्म होने के सारे तत्व मौजूद हैं।इसी लिए हमने तुरंत इस फिल्म में निवेश किया।अब हम सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि दर्शक हमारी मेहनत देखेंगे और प्यार देंगे।"इस फिल्म को ग्लोब मूवीज प्रा. लि. ने डिस्ट्रीब्यूट किया है और यह ੨੨ जून ੨੦੧੮ को रिलीज़ होगी।