5 Dariya News

मेल मिलाप हुआ और भी सोशल ‘बिंगल ऐप’ और दी नेक्स्ट डोर कैफ़े में खुले ‘बिंगल बार के’ साथ

गौरव तिवारी और विशाल के इन प्रोजेक्ट्स का ट्राई-सिटी में खुले दिल से स्वागत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Jun-2018

सोशल मीडिया अब सिर्फ डिजिटल दुनिया तक ही सीमित नहीं रहा है। यह वेब की दुनिया से निकल कर हमारी निजी ज़िन्दगी में भी रच बस चुका है। इस हद तक की हमारी बातचीत भी अब बहुत ही औपचारिक और बिना जज़्बातों के खोखली और रोबोटिक हो गयीं है। एक ऐप जो संचार में अपनापन और सोशल मीडिया में सोशल वापिस ले के आ रही वह है 'बिंगल'। इस ऐप को लांच किया गया दी नेक्स्ट कैफ़े में जो की एक आरामदायक जगह है अपने दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए। इसके साथ ही रेस्टोरेंट में बिंगल बार का भी उदघाटन किया गया।बिंगल ऐप नौजवान तथा हुनरमंद गौरव तिवारी के दिमाग की उपज है। बिंगल एक आईडिया है जो आस पास के रेस्टोरेंट को चुन के व्यापार और दोस्ती बढ़ाने में मददगार साबित होगा। यह ऐप बिंगल पर रजिस्टर्ड रेस्टोरेंट या बार को चुनती है और बिंगल कैशुअल या बिंगल बिज़नेस का मौका देती है। इस ऐप में आम मैसेज ऐप के कई फीचर मौजूद हैं जैसे कि चैट मैसेजिंग, स्टीकर गैलरी, कस्टमाइज़्ड नोटिफिकेशन और वॉलपेपर आदि। इसऐप में गोपनीयता का ख़ास ख्याल रखा जाता है और यह ब्लाइंड डेट का भी मौका देती है। सिर्फ यह ही नहीं, यह ऐप एक नेविगेटर का काम भी करती है आपकी पसंद के रेस्टोरेंट तक पहुँचने का सबसे  सुरक्षित और छोटा रास्ता दिखा कर।विशाल का प्रोजेक्ट दी नेक्स्ट डोर कैफ़े एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार दोनों के ही साथ आराम कर सकते हो। अब यह ट्राई-सिटी का सबसे पहला बिंगल से जुड़ा हुआ बार भी है। कैशुअल डाइनिंग के साथ साथ गेमिंग कि जगह के साथ दी नेक्स्ट डोर कैफ़े पहले ही अपने मेहमानों के मज़े और मनोरंजन के साथ नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। मोहाली- खरड़ हाईवे पर स्थित इस रेस्टोरेंट ने डाइनिंग, पार्टी करने और आराम करने के सारे सिद्धांत ही बदल दिए हैं। बिंगल ऐप के शुरू होने के साथ यह सामाजिक जीवन को बढ़ाने का दावा करता है।

बिंगल ऐप को बनाने वाले गौरव तिवारी ने कहा, "लोग आज कल सोशल मीडिया से बहुत अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं। मैंने भी इस ही क्रेज को अपना आईडिया बना लिया। मैं चाहता था कि लोग एक दुसरे को डिजिटल दुनिया के बाहर भी जानें। बिंगल एक सोच है जिससे आप सोशल मीडिया से जुड़ते तो हैं पर ज़्यादा फोकस मिलने जुलने पर ही दिया जाता है।  मैंने इस ऐप को बनाते हुए कई और भी चीज़ों को ध्यान में रखा है । मुझे हमारे यूज़र्स की सुरक्षा और गोपनीयता का भी ख़ास ख्याल रखना था क्योंकि मैं उन्हें एक दूसरे से मिल कर बात करने को प्रोत्साहित कर रहा हूँ। मुझे लगता है हम इस काम में सफल हुए हैं क्योंकि अभी तक तो हमें सभी से थम्स-अप ही मिला है।"दी नेक्स्ट डोर कैफ़े के मालिक विशाल ने कहा, "दी नेक्स्ट डोर कैफ़े एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहाँ हम लोगों को मौका दे रहे हैं अपनों से एक बार फिर जुड़ने का।  हम मोहाली की सबसे अच्छी और हैपेनिंग जगह पर हैं जहां पर लोगों की सबसे ज़्यादा आवाजाही है। अब दी नेक्स्ट डोर कैफ़े बिंगल ऐप से जुड़ा हुआ है इसलिए हमें अच्छे घुलने मिलने के मौके मिलेंगे। यह एक ऐसी जगह है जो व्यापारिक मीटिंग और दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए बहुत उत्तम है। यहाँ बहुत ही अपनेपन वाला माहौल रखा गया है।" इस लांच के बाद नेक्स्ट डोर कैफ़े में पार्टी का आयोजन बह किया गया । बिंगल ऐप की पेशकश क्लब पार्टी नाइट रेडियो मिर्ची चंडीगढ़ की एक पहल थी। यहाँ मिर्ची मुर्गा पकपक दीपक ने अपने स्टैंड अप एक्ट के साथ हंसी ठाहकों का समां बाँध दिया। इस शाम को और चार चाँद लगाए चंडीगढ़ के स्टार आरजे मिर्ची महक हुए मिर्ची अभी ने।