5 Dariya News

मोहम्मद खलील बंड, अब्दुल गनी कोहली आईसीएआर की रजत जयंती बैठक में शामिल हुए

सरकार जिला स्तर पर चावल मंडियां स्थापित करने हेतु विचार कर रही है- मोहम्मद खलील बंड

5 Dariya News

श्रीनगर 11-Jun-2018

कृशि मंत्री मोहम्मद खलील बंड ने आज कहा कि सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में चावल मंडियां स्थापित करने हेतु विचार कर रही है। मंत्री ने यह बात आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी देहरादून, आईसीएआर-सीआईटीएच तथा स्कास्ट श्रीनगर द्वारा आयोजित आईसीएआर क्षेत्रीय समिति की दो दिवसीय रजत जंयती बैठक के उद्घाटन दिवस के दौरान कही। पशु, भेड तथा मछली पालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली भी बैठक में उपस्थित थे। बेहतर कृशि कार्यो में किसानों की सहायता में विश्वविद्यालयों की भूमिका को उजागर करते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसा कृशि वैज्ञानिकों के प्रयासों से हुआ है कि किसानों ने अपने उत्पादों का वितरण करने के लिए स्वंय पर्याप्त उत्पादन के लिए संघर्श किया है। सेब उद्योग को राज्य की अर्थव्यवस्था के प्रमुख योगदान कर्ताओं में से एक बताते हुए मंत्री ने कहा कि सेब उद्योग की कमजोर विपणन नीतियां उत्पादकों के विŸाीय मुनाफे को प्रभावित कर रही हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारे सेब की गुणवत्ता दुनिया में अद्भूत है, लेकिन जब हम इसे अन्य देशों में सेब उत्पादन के बाजार मूल्य के साथ तुलना करते है तो इससे हमारे उत्पादकों को मूगंफली के सामान मुनाफा होता है। सरकार का बाजार हस्तक्षेप करना महत्वपूर्ण है ताकि हमारे किसान पीडित न हों। बेहतर कृशि कार्यों के व्यापक प्रचार पर बल देते हुए बंड ने कहा कि कृशि विभाग को राज्य के हर क्षेत्र में नवीनतम कृशि तकनीकों के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। बेहतर उपज फसलों के विकास हेतु कृशि वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए पशु एवं भेड पालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली ने वैज्ञानिकों से स्थानीय पर्यावरण के लिए उपयुक्त बेहतर हाईब्रिड पशुधन विकसित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह मटन, अंडे, मुर्गे और मछली के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करेगा। उन्होंने मूर्गी तथा भेड पालन केन्द्रों को स्थापित करने के लाभों के बारे मे जागरूकता पैदा करने पर बल दिया ताकि बेरोजगार युवा अपनी इच्छा अनुसार रोजगार चुन सके। उन्होंने जम्मू व कश्मीर राज्य के विकास हेतु उदार विापोशण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी जताया।