5 Dariya News

महबूबा मुफ्ती ने कुरानिक पांडुलिपियों की प्रदर्शनी का दौरा किया

इस्लामी कलाकृतियों में गहरी रूचि दिखाई, रमजान कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आयोजकों की सराहना की

5 Dariya News

श्रीनगर 10-Jun-2018

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज टूरिस्ट रिसैप्शन सैंटर श्रीनगर में इन दिनों आयोजित की जा रही इस्लामी कलाकृतियों तथा दुर्लभ कुरानिक पांडुलिपियों की चालू प्रदर्शनी का दौरा किया। ‘शीरिन कलाम’ विशय पर आधारित इस 5 दिवसीय प्रदर्शनी (7 से 11 जून)  का आयोजन  जम्मू व कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाशा अकादमी द्वारा पर्यटन, पुस्तकालय, लेखागार, पुरातत्व तथा संग्रहालय निदेशालयों, इंटैक की कश्मीर शाखा, शाशवत आर्ट गैलरी, पीरजादा कोलेक्षन तथा हकीम कोलेक्षन के तत्वाधान से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में कुरानिक कैलीग्राफी तथा वेल्लम पैनलों के विभिन्न कलात्मक रूपों को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेजों की एक बडी संख्या प्रदर्शित की गई। लोक निर्माण तथा संस्कृति मंत्री नईम अख्तर ने मुख्यमंत्री को प्रदर्शनी में प्रदर्शन पर रखी गईं कलाकृतियों के बारे में बताया।प्रदर्शनी में कुरानिक कैलीग्राफी तथा वेल्लम पैनलों की विभिन्न कलात्मक रूपों को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेजों की बडी संख्या को दर्शाया गया है। इनमें 1300 हिजरी की हाथ से लिखी हुई कुरानिक पांडुलिपी, सम्राट जहांगीर के शासनकाल के दौरान लिखी गई कुरानिक पांडुलिपी, स्वर्ण मिश्रित सियाही में लिखी गई कुरानिक पांडुलिपी, पवित्र पैगम्बर के पत्राचार, 1237 के फताउल्ला कश्मीरी द्वारा स्थानीय सुलेख में पवित्र कुरान की टिप्पणी तथा पवित्र कुरान की अन्य हस्तलिखित टिप्पणियां शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री, जो अकादमी की अध्यक्ष भी हैं, ने प्रदर्शित की जाने वाली पांडुलिपियों में गहरी दिलचस्पी दिखाई तथा उनके उचित रखरखाव के लिए उपाये करने के निर्देश दिये। उन्होंने पूरे राज्य में रमजान कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने तथा समाज के सांस्कृतिक झुकाव के संरक्षण तथा इसे बनाये रखने हेतु  सांस्कृतिक अकादमी की सराहना की। महबूबा मुफ्ती ने लोगों से आग्रह किया कि  वे आगे आकर अकादमी को कला तथा धरोहर के टुकड़े पेश करें ताकि इसे समानता के साथ संरक्षित और साझा किया जा सके। जेकेएएसीएल के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास, संस्कृति आयुक्त सचिव सलीम शीशगर, जेकेएएसीएल सचिव डॉ. अजीज  हाजनी, लेखागार, पुरातत्व तथा संग्रहालय निदेशक मुनीर उल इस्लाम, पुस्तकालय निदेशक मुसर्रत उल इस्लाम, इंटैक के संयोजक सलीम बेग तथा अधिक संख्या में कला प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे।