5 Dariya News

सुनील शर्मा ने आर.के. सिंह से भेंट कर राज्य ऊर्जा परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Jun-2018

ऊर्जा विकास मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर.के. सिंह से भेंट कर राज्य में केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गईं महत्वपूर्ण ऊर्जा विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। ऊर्जा विकास विभाग जम्मू व कश्मीर के आयुक्त सचिव हृदेश कुमार, प्रबंध निदेशक शाह फेजल तथा पीजीसीआईएल, आरईसीटीपीसीएल के अन्य अधिकारियों सहित केन्द्रीय सरकार तथा जम्मू कश्मीर के वरिश्ठ अधिकारी भी श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में आयोजित बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान शर्मा ने केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गईं ऊर्जा परियोजनाओं, जिन्हें पीएमडीपी-2015 के तहत 6845.71 करोड़ की लागत से मंजूर किया गया है, पर चर्चा की।बैठक में 1000 मेगावाट की पीएकेएएलडीएएल परियोजना के साथ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में वितरण को सुदृढ करने, इंट्रास्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम, 2 लाख उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मिटिरिंग परियोजनाओं, स्मार्ट ग्रिड प्रोजैक्टस तथा श्रीनगर से लेह तक 220 केवी ट्रांसमिशन लाईन के लिए एक परियोजना सहित कई परियोजनाओें पर भी चर्चा की गई। 

शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि इन सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वित्तीय आवंटन से सम्बंधित बैठक के दौरान उठाये गये सभी मुददों के समाधान हेतु सभी संभव कदम उठाये जाएंगे। इसके उपरांत जम्मू व कश्मीर आयुक्त सचिव ने टीएंडडी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। दी गई जानकारी के अनुसार डीडीयूजीजेवाई, आरजीजीवीवाई-2, आईपीडीएस तथा पीएमडीपी जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 341 परियोजनाएं शुरू की गई हैं। यह बताया गया कि इनमें से 318 की निविदाएं पहले से ही तैयार की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 194 निविदाएं पहले से ही आबंटित की गई हैं तथा 96 का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त बनाया गया कि पीएमडीपी-2015 योजना के तहत 305 परियोजनाऐं शुरू की गई हैं इनमें से 282 की निविदाएं पहले से ही तैयार की गई हैं, 176 आबंटित की गई हैं तथा 96 परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है।