5 Dariya News

सरकार ने एसएसए के मुद्दों के समाधान हेतु हितधारकों के सुझावों के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की- चौ. जुल्फकार अली

5 Dariya News

श्रीनगर 09-Jun-2018

स्कूली शिक्षा, हज एवं औकाफ तथा जनजातीय मामलों के मंत्री चौ. जुल्फकार अली ने कहा कि सरकार ने आज एसएसए शिक्षक मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु सभी हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की। स्कूली शिक्षा सचिव फारुक शाह की अध्यक्षता वाली समिति में निदेशक सर्व शिक्षा अभियान, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर, स्कूली शिक्षा निदेशक जम्मू, शिक्षा विषेश सचिव, निदेशक योजना शिक्षा विभाग तथा शिक्षा विभाग के एफएएंडसीओ इसके सदस्य रहेंगे। म्ंात्री ने सभी सम्बंधितों से अनुरोध हकिया कवे विरोध प्रदर्षन के रास्ते से बचें और कहा कि वर्तमान सरकार एसएसए  शिक्षकों के सामने आने वाले मुद्दों से अच्छी तरह से अवगत है और इसके लिए सड़कों पर प्रदर्षन या विरोध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन एसएसए शिक्षकों के मुद्दों का शीघ्र समाधान करने हेतु अथक रूप से कार्य कर रहा है और आशा है कि जल्द ही वे इनका समाधान कर पाने में सक्षम होंगे। इस मुद्दे की गंभीरता को उजागर करते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले इस मुद्दे को हल करने हेतु वह नई दिल्ली गये जहां उन्होंने केंद्रीय मानव संसााधन तथा विकास मंत्रालय के साथ इस पर विस्तृत चर्चा की । मंत्री ने आशा जताई कि यह बैठक शीघ्र ही कुछ अच्छे परिणाम सामने लायेगी क्योंकि उन्हें केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया थ कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे और हर संभव सहायता देंगे।