5 Dariya News

अब्दुल गनी कोहली ने भेड़पालन विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 09-Jun-2018

पशु एवं भेड़पालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली ने आज पशु एवं भेड़पालन विभाग की कार्यप्रणाली और प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए भेड़पालन क्षेत्र की सुचारू कार्यप्रणाली हेतु तकनीकी नवाचार अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि इस क्षेत्र से जुड़े किसानों विषेशकर खानाबदोशियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। पशु, भेड़पालन तथा मतस्यपालन विभाग के आयुक्त सचिव आर.के. भगत, भेड़पालन निदेशक डा़ संजीव कुमार, पशुपालन निदेशक डा़ विक्टर कौल के अलावा अन्य वरिश्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं का लागू करने पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें राश्ट्रीय कृशि विकास योजना, पशु रोग नियंत्रण के लिए राज्य सहायता, राश्ट्रीय पशुधन मिशन, मौजूदा पशु चिकित्सा अस्पतालों और औशधालयों की स्थापना और सुदृढीकरण, ग्रामीण ढांचा विकास निधि, कृशि प्रौद्योगिकि प्रबंधन एजेंसी आदि शामिल हैं। 

मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को नस्ल, ऊन तथा दूध उत्पादन बढाने हेतु नितियां बनाने के निर्देश दिये। ग्रीमीण क्षेत्रों में जागरुकता शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को विभाग की नितियों और योजनाओं को जानने में सहायता होगी। उन्होंने अधिकारियों को समय समय पर किसानों और उत्पादकों को सेवाएं देने के निर्देश भी दिये।  उन्होंने ग्रामीण युवाओं से आग्रह किया कि वे केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठायें जो कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही हैं और उन्हें स्वयं की रोजगार ईकाइयां शुरु करने के योग्य बना रही हैं।   इससे पूर्व कोहली ने ईद-उल-फितर के अवसर पर उपलब्ध करवाये जा रहे गुणववित्त्य  वाले मांस तथा मुर्गी के प्रबंधों की समीक्षा भी की।