5 Dariya News

खिलाडिय़ों से लगान वसूलना चाहती है हरियाणा सरकार : दिग्विजय सिंह चौटाला

5 Dariya News

नई दिल्ली 08-Jun-2018

हरियाणा की भाजपा सरकार खिलाडिय़ों से अंग्रेजों की तरह लगान वसूलना चाहती है जिसका इनेलो जोरदार विरोध करती है और सरकार से मांग करते हैं कि इसको तुरंत वापिस लिया जाए। यह मांग इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेसवार्ता में रखी।इनेलो नेता ने  कहा कि इन्हीं खिलाडिय़ों ने हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में रोशना किया है। ये खिलाड़ी ही हमारे हरियाणा के ताज हैं और हरियाणा सरकार ने प्रोफेशनल खिलाडिय़ों पर 33 प्रतिशत लगान लगा कर अंग्रेजों के राज की याद ताजा कर दी। हरियाणा सरकार, खेल मंत्री और आरएसएस प्रदेश में खेलों को खत्म करने पर तुली हुई है। खेल मंत्री विज की सोच अंग्रेजों से मिलती है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला थे तब उन्होंने ‘पदक लाओ पद पाओ’ की योजना बनाई थी। इनेलो सदैव खिलाडिय़ों के साथ है और खिलाडिय़ों के साथ मिलकर उनकी आवाज को जोर शोर से उठाएगी और सरकार से 24 घंटे में इस तुगलकी फरमान को वापिस लेने की मांग करती है उन्होंने शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए बताया कि सरकार ने 59 कॉलेजों में मुख्य कोर्सेज को बंद करने की भी इनसो निंदा करती है। एक और तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते हुए नए कॉलेज खोलने की बात करती है दूसरी ओर पुराने कॉलेजो में कोर्स को बन्द किया जा रहा है जो सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिखता हैछात्र संघ चुनाव पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 सप्ताह का समय मांगा था लेकिन आज 4 महीने बाद भी इन चुनावों के लिए किसी भी विश्वविद्यालय के कैलेंडर में कोई प्रावधान नहीं किया और न ही किसी प्रकार के बजट दिया गया जो सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है। अब हमें एक बार फिर से आंदोलन का रास्ता चुनना होगा तथा इनसो के स्थापना दिवस 5 अगस्त को कैथल में इस आंदोलन की घोषणा की जाएगी तथा सरकार को झकने पर मजबूर किया जाएगा।