5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने एमएमएस रिपोर्ट सौंपी

सम्बंधितों से निर्धारित समय में डीपीआर तैयार करने के लिए कहा

5 Dariya News

श्रीनगर 06-Jun-2018

पीएचई, सिचंई एवं बाढ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर जेहलम नदी तथा इसकी सहायक नदियों चरण-2 के ढांचागत बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने हेतु मैथेमेटिकल माडल स्टडीज़ (एमएमएस) को अंतिम रूप देने की विस्तृत चर्चा की। पीएचई, सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण राज्य मंत्री मीर जहुर अहमद भी बैठक में उपस्थित थे। जेहलम नदी तथा इसकी सहायक नदियों के ढांचागत बाढ प्रबंधन कार्यक्रम के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की तैयारी हेतु एमएमएस आयोजित करने हेतु सैट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे द्वारा किये गये तकनीकी तथा भौतिक कार्य पर संतुश्टि जताते हुए मंत्री ने औपचारिक रूप से वापकोस को कार्रवाई के लिए एमएमएस की अंतिम रिपोर्ट सौंपी। यह उल्लेखनीय है कि 2014 के बाद सरकार जेहलम नदी तथा इसकी सहायक नदियों के बाढ प्रबंधन कार्यक्रम के लिए एक बडी परियोजना बनाने पर कार्य कर रही है। 

परियोजना का पहला चरण पहले से ही पूरा किया जा चुका है जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है। मैथेमेटिकल माडल स्टडीज के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री को सैट्रल वाटर एंड पावर रिसर्च स्टेशन पुणे द्वारा आयोजित एमएमएस मामले के अध्ययनों के सभी पहलुओं के बारे में बताया गया। परियोजना से सम्बंधित अल्प सूची मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पीएचई सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण सचिव एम राजू, मुख्य अभियंता एफएमओ, केन्द्रीय जल आयोग नई दिल्ली, आईबीओ-सीडब्ल्यूसी चडीगढ के मुख्य अभियंता, सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे के निदेशक, आईएंडएफसी कश्मीर के मुख्य अभियंता, मोनिटरिंग एंड अपरेजल सीडबल्यूसी जम्मू निदेशक, वित्तय, पीएचई पीएचई सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण निदेशक तथा वापकोस लिः के कार्यकारी निदेशक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।