5 Dariya News

अच्छे दिन आने का इनतजार कर रहा जंडियाला गुरु का स्टेशन

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 07-Jun-2018

अमृतसर दिल्ली मार्ग पर जलन्धर अमृतसर के बीच यह मुख्य स्टेशन है। इस स्टेशन की बिल्डिंग करीब 100 वर्ष पुरानी है। जो बारिश के मौसम में टपकने लगती है । गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए लगाए गए पंखे भी भगवान के भरोसे हैं। प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों की सुविधा के लिए 2 पंखे लगे हुए हैं जिनमे 1 पंखा बंद पड़ा हुआ हुआ है।

पानी की गंदी टैंकी से फैल सकती है महामारी 

रेलवे स्टेशन पर जो स्टाफ और यात्रियों के लिए  लोहे की पानी की टैंकी बनी हुई है उसकी इतनी खस्ता हालत हो चुकी है कि उसके अंदर मरे हुए पक्षी और उनके अवशेष पड़े हुए है बावजूद इसके इस गन्दे पानी को यात्रियों और स्टाफ को परोसा जा रहा है ।इस गन्दे पानी से कभी भी महामारी फैलने का भय बना हुआ है ।लेकिन किसी भी रेलवे के अधिकारी ने इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया। स्टेशन की बाउंडरी दीवार भी नही है जिसके चलते पशु भी स्टेशन परिसर में घुस आते हैं ।इन के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ।