5 Dariya News

ट्रैक्टर चालक पर फायरिंग कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी

भदौड़ जंगीयाना रोड़ पर लूट व फायरिंग, नक्दी व एटीएम छीना, लुटेरों की कार का नं पुलिस को बताया

5 Dariya News (विजय जिंदल)

भदौड़ 05-Jun-2018

भदौड़ क्षेत्र में छीना झपटी व लूट पाट करने वालों के हौसले बुलंद है जिसके चलते महलाओ व शरीफ व्यक्ति का दो कदम चलना तक दुशवार हो चुका है । ऐसा ही लूटपाट का नयां मामला सामने आया है जब रात नौ बजे के करीब ट्रैक्टर चालक व उसके साथी की पिटाई कर नक्दी छीन ली और फायरिंग कर घायल कर दिया। सिविल अस्पताल बरनाला में ईलाज के लिए भर्ती हुए गांव जंगीयाना निवासी गुरजंट सिंह पुत्र शिंदर सिंह व गगनदीप सिंह पुत्र गोरा सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि गत रात्रि नौं बजे के करीब मैं व मेरा साथी अपने गांव से ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ी भर लुधियाना में बेचने के लिए जा रहा था। और जैसे ही जंगीयाना-भदौड़ के बीच पड़ते राजवाहे के पुल पर पहुंचे तो वहां एक बृक्ष ट्राली से लग रहा था इस लिए हमने ट्रैक्टर को रोक लिया। और पीछे से एक कार स्विफ्ट आ रही थी उपरोक्त कार हमारे पास आकर रुकी और कार में से दो नौजवान उतरे जिनके हाथों में पिस्तौल पकड़े हुए थे। उन दोनों ने बिना कोई बात किए हमारी पिटाई शुरू कर दी और हमारे पास लगभग बारह सौ रुपए थे दोनो नौजवानों ने हमसे रुपए व एटीएम छीन लिए और अंधा-धुंद फायरिंग शुरू कर दी उस दौरान गुरजंट सिंह की टांग व बाजू पर गोली लगी उसके बाद दोनो लुटेरे भाग निकले। गुरजंट सिंह के साथी गगनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लुटेरों में से एक व्यक्ति मोना था और एक सरदार जैसे था। उसने बताया कि उनके जाते समय मैंने स्विफ्ट कार का नंबर नोट कर लिया जो पीबी 29 वी 4664 है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त नंबर की जानकारी पुलिस को भी दे दी है।

-थाना प्रभारी-

पुलिस थाना भदौड़ के प्रभारी एसआई प्रगट सिंह व एएसआई प्रमजीत सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि गुरजंट सिंह व गगनदीप सिंह के व्दारा बताया गया गाडी नंबर की तालाश की जा रही है जांच के बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।