5 Dariya News

ज्ञान ज्योति ग्रुप में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साह से मनाया गया

प्रदूष्ण व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर वर्ष पौधे लगाकर संभाल करना समय की मु2य जरूरत : डा. बेदी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 05-Jun-2018

ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टै1नालोजी, फेज़-२ मोहाली द्वारा कैंपस में ग्रोय ग्रीन गो ग्रीन के बैनर तले पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके ग्रुप के डायरै1टर डा. अनीत बेदी द्वारा कैंपस को हरा भरा व साफ रखने के लिए रोटरैट 1लब के सहयोग से पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई। बतानेयोग्य है कि ज्ञान ज्योति ग्रुप द्वारा गत् कई वर्षों से अपने कैंपस को हरा भरा करने के बाद अब आसपास के क्षेत्रों में भी पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है।  इस मौके ज्ञान ज्योति ग्रुप के डायरै1टर डा. अनीत बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान ज्योति द्वारा अधिक से अधिक पौधे  लगाने के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रोय ग्रीन गो ग्रीन को उत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सभी विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगकर उनकी संभाल करने की जि6मेदारी भी उठाई जा रही है। ज्ञान ज्योति ग्रुप के चेयरमैन जे एस बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का उद्ेश्य पर्यावरण सुरक्षा प्रति आज की नौजवान पीढ़ी को अधिक संवेदनशील बनाना व संसार को हरा भरा बनाने के लिए आगे आने का निमंत्रण देना था। उन्होनें कहा कि नौजवान पीढ़ी को अपनी जिमेदारी समझते हुए पर्यावरण की संभाल व अन्यों को प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। चेयरमैन बेदी ने उपस्थित नौजवान पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि धरती से पेड़ों की कमी कारण ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है व प्रदूष्ण व ग्लोबन वार्मिंग की समस्या का मुकाबला करने के लिए हमे हर वर्ष पौधे लगाकर उनकी संभाल को यकीनी बनाना होगा।