5 Dariya News

कुल्लू कान्वेंट स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस

5 Dariya News

कुल्लू 05-Jun-2018

देवभूमि कुल्लू के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शुमार कुल्लू कान्वेंट स्कूल ने पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों व स्कूल के प्रबंधक ने भी पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली। स्कूल के प्रबंधक मोहन कपूर ने इस दौरान सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों को भी निर्देश दिए कि वह हर दिन इन पेड़ों का भी ख्याल रखें तथा इन्हें हर दिन समय-समय पर पानी देते रहें। स्कूल के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने जिस तरह से पौधा रोपण करने में अपनी रूचि दिखाई उससे आने वाले समय में स्कूल के यह नन्हे-मुन्हे विद्यार्थी पर्यावरण प्रेमी बनकर पर्यावरण के संरक्षण में अपनी अहम भूमिका को अदा करेंगे। इतना ही नहीं कुल्लू कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने पौधा रोपण करने के साथ-साथ स्कूल कैंपस की भी सफाई की। वहीं, क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। स्कूल के प्रबंधक मोहन कपूर ने इस दौरान कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित जानकारी व अच्छे संस्कार दिए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में विद्यार्थी एक बेहत्तर समाज का निर्माण कर सकें। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मृदु सुमिता बोरा, रूवी वर्मा, मोनिषा शर्मा, विपाशा भारद्वाज, अनिता चंदेल, तेंजिन, सुनिधि ठाकुर, शिंपू शर्मा, नीना, प्रज्ञा शर्मा व राकेश सहित कई अन्य गण मान्य लोग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।