5 Dariya News

केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी: नैना चौटाला

5 Dariya News

डबवाली 04-Jun-2018

डबवाली की विधायिका नैना सिंह चौटाला ने किसानों द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन में गांव डबवाली, ओढां व राजपुरा माजरा तीनों जगह धरने में पहुंच कर किसानों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह बड़ी चिंता की बात है कि सबका पेट भरने वाले अन्नदाता को सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। आज किसान की आर्थिक हालात बहुत खराब हो चुकी है। किसानों को फसलों के पूरे दाम नहीं मिल रहे, सरकार समय पर किसान की फसल नहीं तक नहीं खरीद रही। उन्होंने कहा कि इस सबसे साबित होता है कि भाजपा की मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। जिस कारण किसानों को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होकर असहयोग आंदोलन चलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।इनेलो नेत्री ने प्रदेश सरकार को चेताया कि किसानों की मांगें तुरंत प्रभाव से पूरी करे। भाजपा ने लोगों से स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू करने का वायदा करके प्रदेश व केन्द्र की सत्ता हासिल की है। लेकिन आज भाजपा अपने वायदे को पूरा नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाए व किसानों के कर्जे तुरंत प्रभाव से माफ करने सहित किसानों के हित में फैसले ले। इस दौरान विधायिका ने गांव गोदिकां, टप्पी, मसीतां, गंगा आदि गांवों में कई घरों में शोक व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. सीता राम, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, नरेन्द्र बराड़, किसान संगठन के जसवीर भाटी, किसान संगठन से लीलाधर बलिहारा, अमृतपाल वाइस चेयरमैन, हरसिमरण बबू सरपंच, मनजीत पन्नीवाला रूलदू और राजबीर डबवाली सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।