5 Dariya News

जम्मू कश्मीर के ऊर्जा क्षेत्र को आधुनिक बनाने हेतु कदम उठाये जा रहे हैं- सुनील शर्मा

मंत्री ने तीन नये रिसीविंग स्टेशनों का उद्घाटन किया

5 Dariya News

जम्मू 03-Jun-2018

ऊर्जा विकास मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने आज रायपुर दोमाना निर्वाचन क्षेत्र में तीन रिसीविंग स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार राज्य में ऊर्जा परिदृश्य को सुचारू बनाने हेतु ठोस कदम उठा रही है तथा बेहतर परिणामों की प्राप्ति हेतु विभिन्न ऊर्जा ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इन रिसीविंग स्टेशनों में आर-एपीडीआरपी के तहत हकल में 10 एमवीए 33/11 केवी स्टेशन, बरनाई में 10 एमवीए, 33/11 केवी स्टेशन तथा ज्वाला में 6.3 एमवीए, 33/11 केवी स्टेशन शामिल हैं। विधायक बाली भगत, पार्शद विक्रम रंधावा, ऊर्जा विकास आयुक्त असगर अली, मुख्य अभियंता अश्वनी गुप्ता, एसई अश्वनी सचदेवा, एक्सीयन पदमदेव सिंह, संजय शर्मा तथा पीडीडी के सम्बंधित अधिकारियों के अलावा वरिश्ठ राजनीतिज्ञ बलदेव सिंह मंत्री के साथ थे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि लोगों को बडे पैमाने पर लाभ देने हेतु तथा उन्हें पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने हेतु और नई ऊर्जा विकास परियोजनाएं शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन रिसीविंग स्टेशनों के उद्घाटन से स्थानीय लोगों की मांग पूरी हुई है जिससे उनके लिए बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की तथा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से सम्बंधित उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें उनके सभी जायज मुद्दों ओर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इन मुद्दों का समयबद्ध तरीके से निवारण करने के तत्काल निर्देश दिये।