5 Dariya News

सभी के लिए गुणवत्ता वाली शिक्षा सरकार का प्रमुख लक्ष्य- चौ जुल्फकार अली

राजोरी में कई जनता दरबार आयोजित किये

5 Dariya News

राजोरी 03-Jun-2018

शिक्षा, हज एवं ओकाफ मंत्री चौ जुल्फकार अली ने राजोरी के ग्रामीण क्षेत्रों के अपने दौरे के दौरान कोटरंका, खवास, गुंदाह तथा दलहेरी में कई जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि  सभी के लिए गुणवत्ता वाली शिक्षा सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। सरकार प्राथमिक से विश्वविद्यालय तक के सभी स्तरों तक सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। केाटरंका में डिग्री कालेज की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार का आभार जताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार को पूरा भरोसा है कि केवल शिक्षा से ही जम्मू कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षाओं, शासन, कानून, स्कूली मानदंडों, शिक्षिकों, साक्षरता, कौशल, रोजगार आदि में सुधार लाने हेतु नई शिक्षा नीति पर कार्य कर रही है। विकास मुद्दों से सम्बंधित मंत्री ने कहा कि सरकार सामाजिक ढांचे के विकास में तय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु योजना के साथ कार्य कर रही है। उन्हांेने कहा कि किरी, भेला, गुन्दाह तथा दलेरी सहित 4 गांवों को 28 करोड की लागत वाली ट्राईबल कलस्टर माडल विलेज परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है, जिन्हें सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके उपंरात मंत्री ने सांसद जुगल किषोर की उपस्थिति में दलहेरी में 50 मीटर के मोर्टरऐवल पुल के निर्माण का नींव पत्थर रखा जिसे पीडब्ल्यूडी संभाग नौषहरा द्वारा 4 करोड रु की अनुमानित राशि से पूरा किया जायेगा। डीडीसी राजोरी डॉ शाहिद इकबाल चौधरी, कोटरंका के अतिरिक्त उपायुक्त शफीक अहमद, एसएसपी जुगल मंहास, पीडब्ल्यूडी के एसई मजीद खान, पीएचई, आईएंडएफसी के एसई रफीक खान, एसीडी अख्तर हुसैन काजी, विषेश अधिकारी औकाफ राज मोहम्मद के अलावा सभी जिला तथा क्षेत्रीय अधिकारी मंत्री के साथ थे।