5 Dariya News

टैगोर हॉल में संगीत कार्यक्रम ने कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता को दोबारा सामने लाया

रमजान पैगंबर मोहम्मद को संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि कश्मीरी संस्कृति में शामिल : नईम अख्तर इंद्रबी

5 Dariya News

श्रीनगर 31-May-2018

जम्मू तथा कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दर्षाने हेतु श्रीनगर के टैगोर हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया यहां पर कश्मीरी मुस्लिम कलाकारों ने पैगम्बर मोहम्मद के सम्मान में कश्मीरी पंडित विधवानों द्वारा लिखित कविता को अपनी आवाज में पेश किया। यह ‘कश्मीरी पंडितों की नाटिया कविता‘ का विशय लोक निर्माण एवं संस्कृति मंत्री की सोच पर अधारित है तथा इसे पर्यटन एवं स्कूली शिक्षा निदेशालयों के सहयोग से जम्मू व कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाशा अकादमी द्वारा आयोजित किया गया है। अख्तर ने कहा कि यह कार्यकम नई पीढी को हमारे समृद्ध अतीत के बारे में शिक्षित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले तीन दशकों के दौरान कठिन समय से गुजरा है पंरतु विविधता में एकता के दर्षन शास्त्र, जो कश्मीरी समाज का प्रमाण है, को पुनः बहाल करने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में नये कदम उठाये जा रहे है। अख्तर ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय ने जम्मू कश्मीर के राजय के सामाजिक, राजनैतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना लगातार योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें अब मिलकर उनके दिये गये योगदान को सम्मानित करना चाहिए ओर हमें हमारी युवा पीढी से यह आशा है कि वे अपनी समृद्ध धरोहर को आगे बढायेंगे। सूचना निदेशक मुनीर उल इस्लाम, जेकेएसपीडीसी के प्रबंध निदेशक शाह फैजल, उपायुक्त श्रीनगर आबिद रशीद, जम्मू व कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाशा अकादमी के सचिव अजीज हाजनी, इंटैक सदस्य सलीम बेग, राज्य सरकार के अधिकारी, कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों से छात्र तथा कलाकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।