5 Dariya News

सईद बशारत बुखारी ने कानून विभाग की निर्माण परियोजनाओं, योजनाओं, कार्यो की समीक्षा की

5 Dariya News

श्रीनगर 31-May-2018

बागवानी, कानून,न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री सईद बशारत बुखारी ने आजएक बैठक आयोजित कर पूरें राज्य में कार्यान्वियत किये जा रहे कानून, न्याय एवं संसदीय मामले विभाग से सम्बंधित निर्माण परियोजनाओं, योजनाओं तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कानून सचिव अब्दुल मजीद भट्ट, जेकेपीसीसी के प्रबंध निदेशक, हाउसिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक, आरएंडबी कश्मीर तथा जम्मू के मुख्य अभियंता के अलावा जेकेपीएचसी, उच्च न्यायालय तथा कानून विभाग के सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान मंत्री ने हाउसिंग बोर्ड, आरएंडबी, जेकेपीसीसी जैसी कार्याकारी एजेंसियों द्वारा राज्यभर में ली गईं कानून विभाग की परियोजनाओं और कार्यों की भौतिक एवं वित्तय स्थिति की जानकारी ली। इन कार्यों मे विभिन्न क्षेत्रों में जिला न्यायालय परिसरों तथा मुनसिफ न्यायालय परिसरों का निर्माण, उच्च न्यायालय श्रीनगर तथा जम्मू में आईसीटी ढांचे की कमी को पूरा करने के अलावा उच्च न्यायालय परिसरों के लिए सुरक्षा ढांचा वृद्धि कार्य शामिल हैं। सभी कार्यकारी एजेंसियों को चालू परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने लेह, बांदीपोरा तथा बडगाम सहित सम्बंधित उपायुक्तों से भूमि अधिग्रहण करने और इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं के यथाशीध्र निवारण करने के लिए कहा। जम्मू मे नये विधानसभा परिसर के निर्माण कार्यो की गति मे तेजी लाने से सम्बंधित बुखारी ने परिसर में इलैक्ट्रिक तथा पीए सीस्टम स्थापित करने के निगरानी हेतु एक तकनीकी समिति बनाने के निर्देश दिये।