5 Dariya News

सुनील शर्मा ने ऊर्जा परिदृश्य में सुधार लाने हेतु सम्मिलित प्रयासों पर बल दिया

5 Dariya News

श्रीनगर 30-May-2018

ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने आज ऊर्जा विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए घाटी में सम्पूर्ण ऊर्जा परिदृष्य में सुधार लाने हेतु सम्मिलित प्रयासों पर बल दिया।ऊर्जा विकास राज्य मंत्री आसिया नकाश भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।बैठक के दौरान मंत्री ने बिजली आपूर्ति की वर्तमान स्थिति तथा विभिन्न चालू पीडीडी परियोजनाओं की कार्य की प्रगति  की समीक्षा की तथा उन्होंने बिजली ढांचे की वृद्धि और इस प्रणाली को सुदृढ बनाने की आवष्यकता पर बल दिया।सुनील शर्मा ने प्रधानमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत विभिन्न चालू कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों पर सभी परियोजनाओं में तेजी लाकर इन्हें समय पर पूरा करने के लिए बल दिया।ट्रासंफार्मरों की शीघ्र मुरम्मत सुनिश्चित करने हेतु मंत्री ने विभाग की कार्यशालाओं की क्शमता बढाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बढती मांगों को पूरा करने के लिए विभाग के मानव संसाधन को बढाने हेतु कदम उठाये जा रहे है।इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक घर को बिजली उपलब्ध करवाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है तथा सरकार लोगों के दरवाजे पर जाकर प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत प्रत्येक धर को बिजली उपलब्ध करवायेगी।पीडीडी आयुक्त सचिव हिृदेश कुमार, तकनीकी सचिव असगर मजाज, ऊर्जा विकास आयुक्त शहनाज गोनी, पीडीडी के मुख्य अभिंयता, एसई तथा एक्सीयनस बैठक में उपस्थित थे।