5 Dariya News

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल का दसवीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

16 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं जिसमें सबसे ज्यादा अंक 97.4

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-May-2018

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड  दसवीं परीक्षा 2018 में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें  स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी आया है।  स्कूल के कुल 81 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था जिसमें सुश्मिता ने 97.4 प्रतिशत हासिल करके सर्वोच्च स्थान हासिल किया।  इसके अलावा गुरकीरत, अर्शिता, समृद्धि. जसमीन, परवीन, गरिमा, अन्यया प्रज्ञा. प्रभजोत, भावन,इशिता, इशिका, दिव्यांशु जैसिका आदि ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।  चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल डाक्टर नियति चितकारा ने कहा है कि यह रिजल्ट शिक्षकों की कडी मेहनत व छात्रों की लगन का नतीजा है।  सुश्मिता त्रिपाठी जो कि शानदार वक्ता और स्पीकर भी हैं और जिन्होंने केलीग्राफी में शानदार टेलेंट हासिल किया है ने 97.4 अंक लेकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है जिनके साइंस व कंप्यूटर में सौ  अंक आए हं जबकि  मैथमेटिक्स में 99 अंक आए हैं।  गुरकीरत कौर दूसरे स्थान पर रही जिन्होंने  95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वालों में फेंसिंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी  प्रभजोत कौर ( 90.2), बेस्ट जूनियर आरजे विनर आफ 94.3 अन्नया भंडारी ( 90.2), रोबोटिक चैंपियन व नेशनल लेबल की सीबीएसई साइंस एग्जीबिजन प्रतिभागी कुनवरप्रीत सिंह ( 93) डिबेट प्रतियोगिता में बिजेता व एमयूएन अवार्ड बिनर  प्रवन कंबोज, (92) अवार्ड विनिंग टेकी (कविन शर्मा (91.4.) शामिल हैं।  कविन  शर्मा ने ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन की खोज  की जो कि छात्रों (खासकर किशोरों) को अनजान रहने की समस्या से निजात दिलाता है और इसका नाम एक्टिव शेयरिंग एडलोसेंट पोर्टल है। स्कूल के शिक्षकों ने हर छात्र की मेहनत की सराहना करते हुए कहा है कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी आया है।