5 Dariya News

इनेलो-बसपा गठबंधन कोई राजनैतिक गठबंधन नहीं बल्कि भाई-बहन के रक्षाबंधन का गठजोड़ है : चौधरी अभय सिंह चौटाला

5 Dariya News

कैथल 29-May-2018

नेता विपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो-बसपा गठबंधन कोई राजनैतिक गठबंधन नहीं बल्कि भाई-बहन के रक्षाबंधन का गठजोड़ है जो देश व प्रदेश के राजनैतिक बदलाव में निर्णायक साबित होगा। यह बात उन्होंने जलयुद्ध संघर्ष के लिए हो रहे जेल भरो आंदोलन के दौरान कैथल में कही। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वत करते हुए यह भी कहा कि प्रदेशवासियों का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।जेल भरो आंदोलन के अंतर्गत गिरफ्तारी देने से पहले अभय सिंह चौटाला ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि जब तक एसवाईएल, दादुपूर-नलवी व मेवात कैनाल का निर्माण नहीं हो जाता और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के साथ किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता तब तक इनेलो चैन से नहीं बैठेगी और न ही सरकार को बैठने देगी।नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में भाजपा ने वादा किया था वो एसवाईएल नहर का निर्माण करवाएगें लेकिन चार साल केंद्र के और साढ़े तीन साल के प्रदेश सरकार के बीत जाने के बाद भी भाजपा ने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि तब तीसरे मोर्चे का गठन न होने की वजह से भाजपा को चुनना देश की जनता की मजबूरी बन गया था लेकिन अब तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है और आगामी आम चुनाव में बहन मायावती के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की ही देश में सरकार बनेगी।

नेता विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि विदेशों में जमा काला धन लाकर हर देशवासी के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने की बात करने वाले मोदी जी ने नोटबंदी कर माता-बहनों की बचत पर हमला कर उनकी छोटी-मोटी राशि को भी छीनने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग को ठगा है युवाओं को दो लाख रोजगार हर साल देने की बात की थी लेकिन प्रदेश में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।इससे पूर्व बसपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि एसवाईएल की नींव जननायक चौधरी देवीलाल जी के प्रयासों का परिणाम था और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने इसके निर्माण का आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हक का पानी प्रदेश की जनता को मिले इस जलयुद्ध में बसपा, इनेलो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री व इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो-बसपा एसवाईएल निर्माण के लिए वचनबद्ध है और पानी मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा। एसवाईएल, मेवात कैनाल व दादूपुर नलवी के निर्माण के लिए हो रहे इस जलयुद्ध संघर्ष में  गिरफ्तारी देने वालों में मुख्यत: अभय सिंह चौटाला, बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, रामपाल माजरा, विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, रणबीर गंगवा, अनूप धानक, बलवान दौलतपुरिया, महिला प्रकोष्ठ  प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्यान, पूर्व विधायक बूटा सिंह, बसपा उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, रामफल कुंडू और हरदीप सिंह सहित अनेक गठबंधन नेता शामिल थे।