5 Dariya News

चौ. जुल्फकार अली ने शिक्षकों के लिए तनावमुक्त कार्य परिवेश पर बल दिया

कश्मीर घाटी में 12 करोड़ की लागत वाली 24 परियोजनाओं का उदघाटन किया

5 Dariya News

श्रीनगर 29-May-2018

स्कूली शिक्षा मंत्री चौ. जुल्फकार अली ने आज निदेशालय कार्यालय में 1.15 करोड़ की लागत से बनाये गये स्कूली शिक्षा विभाग के एक नवीकृत अतिरिक्त ब्लाक के उदघाटन के उपरांत कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए विभाग में कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए तनावमुक्त कार्यपरिवेश उपलब्ध करवाने हेतु अपने अधिकारियों के सहयोग की मांग की। स्कूली शिक्षा सचिव फारूक अहमद शाह, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर जी.एन. इत्तु, निदेशक रमसा तुफेल मटटु, एसएसए निदेशक ए.आर वार. तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। शिक्षा कर्मचारियों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि  वह कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हैं। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक को अपना कार्य करने के लिए अकसर निदेशालय कार्यालय जाना पडता है जिससे छात्रों की शिक्षा पर असर पडता है। उन्होंने कहा कि इसे लगभग शून्य स्तर तक कम करने की आवश्यकता है। जुल्फकार अली ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी तथा उनके अधीनस्थ, विषेश रूप से क्लर्क समयबद्ध तरीके से वार्शिक वेतन वृद्धि के अकार में उनकी सेवा समर्थन, समय पर पदोन्नति, छुटटी स्वीकृति तथा अनुकरणीय सेवाओं के लिए पुरस्कार सुनिश्चित कर शिक्षकों की तनाव को कम करने में काफी मदद कर सकते हैं।

मंत्री ने क्लर्कों को इस प्रणाली के शक्तिशाली उपकरण बताया। उन्होंने बताया कि यह एक क्लर्क है जो किसी भी काम का आधार है जो एक फाईल षुरू करता है और तैयार करता है और उसे  अंतिंम स्वीकृति के लिए उच्चतम कार्यालयों तक पहुंचाता है। सकारात्मक दृश्टिकोण अपनाने की आवश्यकता को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि यह हमारे जीवन और काम के प्रति इस सक्रिय सोच है जो दूसरों को अच्छे तरीके से लाभान्वित करने में मदद करते हैं। उन्होंने सम्बंधितों सें विभागीय शिकायत पोर्टल का व्यापक प्रचार करने तथा 24 घंटे टोलफ्री नम्बर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने स्कूली शिक्षा सचिव को निदेशालय कार्यालय में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बैठने के निर्देश दिये हैं ताकि यहां पर आने वालों के जायज मुददों का निवारण हो सके। इससे पूर्व जुल्फकार ने एसएसए, रमसा तथा राज्य केपैक्स बजट के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ रु. की लागत से पूरी की गई 24 परियोजनाओं का ऑनलाईन उदघाटन किया। इन कार्यों में 10 स्कूली भवन, 7 अतिरिक्त आवास, 3 अतिरिक्त कक्ष, 1 विज्ञान प्रयोगशाला, 1 परीक्षा हाल तथा 1 प्रिफैबरीकेटिड हट शामिल हैं। आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री आसिया नकाश, बटमालु के विधायक नूर मोहम्मद, विधायक वाची रजा ऐजाज अहमद, विधायक शोपियां मोहम्मद युसुफ, स्कूली शिक्षा सचिव एफ.ए. शाह, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर जी.एन. इत्तु, निदेशक रमसा तुफेल मटटु, एसएसए निदेशक ए.आर. वार इस अवसर पर उपस्थित थे।