5 Dariya News

नैना सिंह चौटाला ने विकास कार्यों का उदघाटन किया

5 Dariya News

डबवाली 28-May-2018

इनेलो विधायिका नैना सिंह चौटाला ने हलका डबवाली के गांव खोखर, तिगरी, नौरंग व डबवाली शहर का दौरा किया व विकास कार्यों का उदघाटन किया। इनेलो विधायिका ने गांव खोखर में नवनिर्मित धर्मशाला का व एक आईपीबी गली के साथ-साथ गांव नौरंग में भी आईपीबी गली का उद्घाटन किया। तिगरी में आईपीबी गली व  शमशान घाट के पक्के रास्ते व शैड का उद्घाटन किया। उसके बाद गांव चठा में  कार्यकर्ताओं से मिले और मौके पर समस्यायें सुनी और समाधान किया।गांवों में लोगों को संबोधित करके हुए विधायक नैना सिंह ने कहा की हलके में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। हलका डबवाली में, एमपीलेड स्कीम व जिला परिषद के द्वारा अनेक विकास कार्ये करवाये गए हैं लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा लगातार डबवाली के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि डबवाली में जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों का एलान किया था वो अब भी अधूरे है। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार आने पर डबवाली के हर गांव को आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगीइस अवसर पर हलका प्रधान सरबजीत मसीतां, जत्थेदार जगसीर सिंह, पूर्व प्रधान नरिंदर, रणदीप सिंह मटदादू, गिरधारी बिस्सू, हरजिंदर सरपंच खोखर, गोरा खोखर, हरभजन खोखर, लछमन सिंह नौरंग, हरपाल नौरंग व नसीब नौरंग आदि इनेलो नेता मौजूद थे।