5 Dariya News

भारत कौशल प्रतिस्पर्धा 2018 में 20 कौशल युवा जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगे

मोलवी इमरान रजां अंसारी ने युवा प्रतिभा को तलाशने के लिए जेकेएसडीएम की भूमिका की सराहना की

5 Dariya News

जम्मू 27-May-2018

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोलवी इमरान रजां अंसारी ने आज कहा कि जम्मू तथा कश्मीर से कम से कम 20 युवा  कुशल युवाओं का क्षेत्रीय स्तर भारत कौशल प्रतिस्पर्धा 2018 के लिए चयन किया गया है। इससे पूर्व अंसारी ने क्षेत्रीय स्तर कौशल प्रतिस्पर्धा में भागेदारी के लिए उम्मीदवारों को ध्वजांकित किया। भाग लेने वाले उम्मीदवार राश्ट्रीय स्तर कौशल प्रतिस्पर्धा में आगे बढेंगे जो जुलाई 2018 में आयोजित होगी, जिससे विश्व कौशल प्रतिस्पर्धा -रूस 2019 में उनकी भागेदारी होगी। उन्होंने कहा कि कौशल निर्माण, उद्यमियता और जमीनी स्तर पर नवाचारों में विभिन्न भागीदारों को शामिल करने के उददेश्य से सरकार ने हाल ही में राज्य में 2 दिवसीय कौशल एवं उद्यमियता सम्मेलन आयोजित किया जोकि राज्य में पहली बार हुआ है। 

मंत्री ने युवा प्रतिभा को खोजने और कुशल युवाओं की पहचान करने तथा उनके आगे के सुधार के लिए काम करने के लिए जम्मू-कश्मीर कौशल विकास मिशन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार निम्न स्तर पर कौशल प्रदान करने वाले आईटीआई और अन्य कौशल पहलों को मजबूत बनाने के लिए तैयार है। जम्मू व कश्मीर कौशल मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पीर गुलाम नबी सुहेल के अनुसार जम्मू कश्मीर के कौशल उम्मीदवारों की एक टीम विश्व कौशल भारत के अंतर्गत 31 मई से 2 जून 2018 तक लखनऊ उत्तरप्रदेश में आयोजित की जाने वाली क्षेत्रीय स्तर कौशल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार विश्व कौशल  प्रतिस्पर्धा-रूस 2019 की राश्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धा के लिए योग्यता प्राप्त करेंगे।