5 Dariya News

नैना सिंह चौटाला ने जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता की

5 Dariya News

डबवाली 26-May-2018

विधायिका नैना सिंह चौटाला ने डबवाली हलका के जरूरतमंद व पिछड़े लोगों को आर्थिक सहायता के लिए सहयोग प्रदान करते हुए चैक वितरित किए। विधायिका ने इस मौके पर हलका के गांव नुहियांवाली, किंगरे, मिठड़ी, नीलांवाली, मांगेआना, जोगेवाला आदि गांवों में मृतक परिवारों के घरों में जाकर शोक व्यक्त किया। साथ ही गांवों में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या भी सुनी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जरूरतमंदों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करे ताकि उन्हें कोई कमी महसूस न हो सके। उन्होंने गांव चौटाला के ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर को 20 हजार रूपए, हरपाल कौर पत्नी दर्शन सिंह गांव जोगेवाला को 5000, नुहियांवाली की रोशनी देवी पत्नी राजेन्द्र व ज्याणी देवी पत्नी प्रताप को 5-5 हजार, डबवाली शहर के वार्ड न. 13 के विजय कुमार पुत्र हंसराज को 10,000, डबवाली शहर के वार्ड न. 15 की महिन्द्र कौर पत्नी कृष्ण लाल को 5000, गांव ओढां हरदवारी लाल पुत्र साधू राम को 5000, गांव पिपली के देवकी देवी पत्नी नछतर सिंह को 10,000, गांव किंगरे की रानी कौर पत्नी मंगू को 5000 की आर्थिक सहायता दी।

घर जाकर दी आर्थिक सहायता: विधायिक ने गांव गोदिकां व बिज्जूवाली में कुछ दिन पहले दुर्घटना में जान गंवा देने वाले 2 घरों में जाकर भी शोक व्यक्त किया। वहां पर उनकी घर की आर्थिक स्थिति देखते हुए मौके पर ही दोनों मृतक परिजनों को 10-10 हजार के चैक प्रदान किए। विधायक ने गांव गोदिकां की रोशनी देवी पत्नी लीलू राम को 10,000, गांव बिज्जूवाली की शकुंतला देवी पत्नी आदराम को 10,000 दिए। उन्होंने परिजनों को कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में वह परिजनों के साथ है। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. सीता राम, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, महिला विंग की हलका प्रधान रूकमा सिहाग, पूर्व सरपंच गोदिकां गिरधारी बिस्सू, एस.जी.पी.सी. मैम्बर जगसीर मांगेआना, ब्लाक समिति मैम्बर रणदीप मटदादू, मनजीत पन्नीवाला रूलदू, सरपंच नीलांवाली हरसिमरण बबू, गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, युवा प्रधान करणवीर कुंडर, संदीप मेहता, बिटू मौजगढ, जगजीत सिंह किंगरे व उग्रसैन ओढां आदि मौजूद रहे।