5 Dariya News

नईं सम्पर्क परियोजनाओं से जम्मू कश्मीर में आर्थिक अवसर खुलेंगे- नईम अख्तर

मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की ‘वार्शिक विकास योजना‘ की समीक्षा की

5 Dariya News

श्रीनगर 24-May-2018

लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर ने बेहतर सम्पर्क के माध्यम से राज्य में आर्थिक अवसर खोलने के उददेश्य से आज अपने कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान विŸा वर्श के लिए लोक निर्माण विभाग की ‘वार्शिक विकास योजना‘ की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि गत वर्श ढांचा विकास में जम्मू तथा कश्मीर द्वारा नये रिकार्ड तय किये गये थे। हमारे मेहनती अभिंयताओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय योजनाओं के अंतर्गत सडकों पर तारकोल बिछाने का रिकार्ड तोड कार्य किया है। इस वर्श हमे हमारी सरकार के विकास एजेंडे को पूरा करने में एक कदम उठाने का प्रयास करना होगा तथा कहा कि नई परियोजनाओं से राज्य में ढांचा विकास की प्रक्रिया को प्रोत्साहन मिलेगा। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृृत्व में जम्मू व कश्मीर प्रगति व समृद्धि के नये युग पर चल रहा है तथा राज्य में आर्थिक सुधार हो रहा है। बैठक के दौरान मंत्री को विभिन्न सम्पर्क परियोजनाओं से अवगत करवाया गया जो जम्मू तथा कश्मीर में लोक निर्माण विभाग द्वारा इस वित्तय वर्श के दौरान शुरू की जायेंगी।

सीआरएफ के अंतर्गत वर्तमान वित्त वर्श के लिए जम्मू तथा कश्मीर के लिए सडक, परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 67 नई परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। इसी तरह नावार्ड के अंतर्गत राज्य के लिए 11 पुलों सहित 128 नई परियोजनाएं मंजूर की गई है। बैठक के दौरान ठेकेदारों के बकाया भुगतान के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा यह सहमति जताई गई कि योजना एवं वित्त विभाग लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाई जाने वाली समुचित धनराशि का प्रबंध करेंगे। वित्त मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री शक्तिराज परिहार, मुख्य सचिव बी बी व्यास, पीडब्ल्यूडी के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा, विŸा प्रमुख सचिव नवीन चौधरी, योजना एवं विकास प्रमुख सचिव, आरएंडबी के मुख्य अभियंता तथा विŸा एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।