5 Dariya News

सत शर्मा ने राज्य क्षेत्र, सम्बंधित योजनाओं के अंतर्गत यूईईडी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये

5 Dariya News

जम्मू 24-May-2018

आवास एवं शहरी विकास मंत्री सतपाल शर्मा ने आज राज्य में राज्य क्षेत्र, अमृत, बड़ी निकास योजनाओं तथा नई बड़ी योजनाओं के अंतर्गत यूईईडी के कार्यों की समीक्षा हेतु आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को यूईईडी में लिये गये कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।  एचयूडीडी के वित्त आयुक्त, वित्त निदेशक, विशेश सचिव, एसएमसी आयुक्त, यूईईडी के मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, संयुक्त निदेशक योजना तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।  बैठक में बताया गया कि दोनों राजधानियों तथा राज्य के अन्य कस्बों में राज्य क्षेत्र के अंतर्गत 296.32 करोड़ रु. की अनुमानित राशि से 12 योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इसके अलावा वर्तमान वित्त वर्श के दौरान राज्य में 6 नई परियोजनाएं प्रगति पर हैं। यह भी बताया गया कि श्रीनगर, अनंतनाग तथा जम्मू शहर में अमृत के अंतर्गत 108.49 करोड़ रु. की लागत से सिवरेज तथा सैप्टेज सहित 6 योजनाएं पूरी की जा रही हैं, जिन्हें मार्च 2019 तक पूरा किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह जम्मू तथा श्रीनगर के लिए 2 बड़ी सिवरेज योजनाएं एनबीसीसी द्वारा कार्यान्वित की जा रही हैं जिनका अब तक 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मंत्री को बताया कि श्रीनगर तथा जम्मू शहर के शेश हिस्सों को समाविश्ट करने हेतु कई नई परियोजनाएं भी प्रगति पर हैं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त बैठक में जानकारी दी गई कि ग्रेटर श्रीनगर जौन 3 के लिए 153.30 करोड़ की लागत से 2 सिवरेज योजनाएं शुरू की जा रही हैं जबकि जम्मू में 129.24 करोड़ रु. की लागत वाली सिवरेज परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं। सिवरेज के उचित वैज्ञानिक निपटारे हेतु मंत्री ने अधिकारियों को राज्य में अमृत योजनाओं के अंतर्गत सभी षेश कार्यो को पूरा करने हेतु कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये।