5 Dariya News

लुधियाना के दिव्यांग खिलाड़ी की नजरें 2019 के ’स्पैशल ओलंपिक्स वल्र्ड समर गेमस’ पर

शिक्षा विभाग की तरफ से अरशप्रीत को रोजना दिया जा रहा है पोष्टिक आहार

5 Dariya News

लुधियाना 24-May-2018

जीवन की हर तरह की तंगी, दुश्वारियों और रुकावटों को एक तरफ करते गाँव अलूणा तोला का दिव्यांग खिलाड़ी अरशप्रीत सिंह अपने दृढ़ इरादे और मेहनत के परिणामस्वरूप अगले साल मार्च महीने आबूधाबी में होने वाली ’स्पैशल ओलंपिक्स वल्र्ड समर गेमस’ में फुटबाल टीम के मैंबर बन कर भारतीय टीम की प्रतिनिधित्व करने की तैयारी में है। स्पैशल ओलंपिक्स वल्र्ड समर गेमस की तैयारी के लिए आगामी जून महीने के पहले सप्ताह उदयपुर ( राजस्थान) में लग रहे राष्ट्रीय कैंप के लिए उसका चयन हो गया है, अब वह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सख्त मेहनत कर रहा है। अरशप्रीत सिंह को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग मुहैया कराने में शिक्षा विभाग की तरफ से जहाँ उसको रोजना दो विशेष अध्यापकों करमजीत सिंह और सुखजीत सिंह की निगरानी में पौष्टिक आहार ( दूध, अंडे, फल, जूस और अन्य उत्पाद) दिया जा रहा है, वहीं नयी खेल किट भी मुहैया करवाई गई है। अध्यापक करमजीत सिंह ने कहा कि अरशप्रीत के ऊँचे आत्म विश्वास और प्रतिस्पर्धा की दृढ़ भावना की हर कोई प्रसंशा करता है। उसने पिछले साल चैन्नई में हुई यूनीफाईड फुटबाल नैशनल चैंपियनशिप में बैस्ट प्लेयर का खिताब और उस की टीम ने सोने का तमगा जीते था। अरशप्रीत सिंह ने पंजाब की टीम की तरफ से खेलते विरोधी टीमें विरुद्ध 4 गोल किये थे। अरशप्रीत सिंह को पंजाब की टीम का खजाना इकरार देते करमजीत सिंह ने कहा कि वह मैदान में रोज 3 से 4 घंटे खेल अभ्यास करता है। 

अरशप्रीत सिंह इस समय पर गाँव अलूणा तोला के सरकारी माध्यमिक स्कूल में 7वीं कक्षा का विद्यार्थी है। अरशप्रीत के पारिवारिक सदस्यों, गाँव वासियों और खेल विभाग को उसकी काबलीयत पर पूरा मान है। उन्हें भरोसे के साथ कहा कि अरशप्रीत ’स्पैशल ओलंपिक्स वल्र्ड समर गेमस’ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा जरूर बनेगा। इस दौरान खेल अभ्यास से फारिग हो कर अरशप्रीत ने बातचीत में  बताया कि वह राष्ट्रीय कैंप की तैयारी के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। प्रशिक्षक और अध्यापक उसे खेल और पढ़ाई में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए लगातार मार्ग दर्शन कर रहे हैं। यहाँ यह बताने योग्य है कि तारीख 30 नवंबर, 2017 को लुधियाना के डिप्टी कमिशनर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने अरशप्रीत सिंह और जिले के विशेष जरूरतों वाले व होनहार खिलाड़ी के लिए विशेष चाय पार्टी का प्रबंध किया था और उन्हें  भविष्य में ओर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया था। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि पंजाब के खेल और युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि पंजाब सरकार की तरफ से होनहार खिलाड़ी और राज्य में खेल के विकास के लिए बाकायदा खाका तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारिक घरानों और कंपनियाँ से आह्वान किया  कि वे राज्य में खेल और खिलाड़ी के विकास के लिए खिलाड़ी और टीमों को अपनाने ( अडापट ) के लिए आगे आएं।