5 Dariya News

पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश की असीम क्षमता है और आसियान देशों को इसे विकास का गलियारा बनाना चाहिए : एम वेंकैया नायडु

5 Dariya News

दीमापुर (नगालैंड) 23-May-2018

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश की असीम क्षमता है और आसियान देशों को इस अवसर को खोना नहीं चाहिए। वे आज नगालैंड के दीमापुर स्थित राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। नगालैंड के राज्यपाल श्री पद्मनाभ आचार्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पारंपरिक विरासत से समृद्ध नगालैंड तेजी से प्रगति कर रहा है। एनआईटी की स्थापना इस क्षेत्र के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। किसी शैक्षणिक संस्थान की वास्तविक ताकत उसके द्वारा उच्च मानको को निरंतर बनाये रखने पर आधारित है जो अध्यापन और उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान से जुड़ी हुई है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है। परंतु अपनी क्षमता का सही उपयोग करने में कुछ समस्याएं हैं जैसे दुर्गम क्षेत्र, सुदूर क्षेत्रों में बसी आबादी, अच्छी कनेक्टिविटी का अभाव तथा अपर्याप्त आधारभूत संरचना। 

पूर्वोत्तर क्षेत्रों को मुख्य धारा में लाने के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाना चाहिए। पर्यटन, व्यापार तथा लोगों में आपसी संपर्क को बेहतर बनाने के लिए हवाई कनेक्टिविटी भी आवश्यक है। हमारा विश्वास है कि कनेक्टिविटी के गलियारे को आर्थिक विकास के गलियारे के रूप में परिवर्तित किया जाना चाहिए।उपराष्ट्रपति ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को उद्धृत करते हुए कहा, ‘शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं ।’उपराष्ट्रपति ने कहा कि छात्रों द्वारा प्राप्त किये गये ज्ञान और तकनीकी कौशल ही उनके भविष्य के प्रमुख स्तंभ होंगे। समावेशी नये भारत के निर्माण तथा जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए नैतिकता, प्रतिबद्धता तथा करूणा जैसे मूल्य भी आवश्यक हैं। उपराष्ट्रपति महोदय ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा डिग्री प्राप्त करने या रोजगार प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। ज्ञान प्राप्ति जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है।