5 Dariya News

कमल हासन ने तूतीकोरिन गोलीबारी पीड़ितों से मुलाकात की

5 Dariya News

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) 23-May-2018

अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने कमल हासन ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में स्टरलाइट कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और पूछा कि गोलीबारी का आदेश किसने दिया था। कमल हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमें पता होना ही चाहिए कि इस फायरिंग का आदेश किसने दिया था। यह मैं नहीं बल्कि पीड़ित पूछ रहे हैं। केवल मुआवजे का ऐलान कर देना ही इसका हल नहीं है। इंडस्ट्री बंद होनी चाहिए। लोग भी यही मांग कर रहे हैं।”यहां लोग स्टरलाइट के तांबा गलाने वाले संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह क्षेत्र को प्रदूषित कर रहा है और भूगर्भ जल का स्तर कम करने के साथ-साथ गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहा है। इसके खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद पुलिस फायरिंग में एक लड़की समेत 10 लोगों की मौत हो गई और बुधवार को एक और व्यक्ति पुलिस फायरिंग में मारा गया। हासन ने मंगलवार को कहा था, “सरकार ने स्टरलाइट के खिलाफ लोगों के शांतिपूर्ण विरोध व उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया। सरकार की लापरवाही इन सभी घटनाओं की वजह है। नागरिक अपराधी नहीं हैं। यह वे लोग हैं जिन्होंने पहले स्टरलाइट के कारण और अब सरकार के आदेशों के कारण अपना जीवन खोया है।”यहां बुधवार को जनरल अस्पताल में पीड़ितों और उनके नजदीकी और प्रियजनों से मिलने के बाद, कमल जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी के कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।