5 Dariya News

इमरान रजा अंसारी ने पीएमडीपी के अंतर्गत 7 गर्लज होस्टलों के काम में तेजी लाने को कहा

5 Dariya News

श्रीनगर 23-May-2018

सूचना प्रोद्यौगिकी, तकनीकी शिक्षा तथा उच्च शिक्षा मंत्री इमरान रजा अंसारी ने आज प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत राजयभर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए गर्लज होस्टलों के निर्माण एवं स्थापना की समीक्षा की। मंत्री ने विभिन्न गर्लज होस्टलों के निर्माण कार्य की धीमी गति का कडा संज्ञान लेते हुए जम्मू व कश्मीर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को प्राथमिक आधार पर कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एजेंसी से कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से कार्यो की निगरानी करेंगे। उन्होंने सम्बंधित एजेंसियों को एक उचित कार्य योजना बनाने तथा एक समय सीमा तय करने के निर्देश दिये ताकि छात्रों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पडे। उच्च शिक्षा आयुक्त सचिव जावेद अहमद खान, ओएसडी अनिल शर्मा, जेके हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी तथा कम्रचारी बैठक में उपस्थित थे। 7 गर्लज होस्टल निर्माणाधीन है, जिनमें बेमिना, कुपवाडा, पुलवामा, कारगिल, पलौडा, राजौरी, ठाठरी शामिल हैं। इन गर्लज होस्टलों को 50 करोड रु की अनुमानित राशि से बनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत सरकार द्वारा 8 करोड रु की राशि जारी की गई है। मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए ढांचे का निर्माण तथा इसे विश्व स्तरीय बनाना उनका प्राथमिक उद्देष्य है।