5 Dariya News

ब्रिटिश के प्रतिनिधिमंडल ने इमरान रजा अंसारी से भेंट की

5 Dariya News

श्रीनगर 23-May-2018

ब्रिटिश के तीन सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूचना प्रोद्यौगिकी, तकनीकी शिक्षा तथा उच्च शिक्षा मंत्री इमरान रजा अंसारी से आज उनके नागरिक सचिवालय कार्यालय में भेंट की। प्रातिनिधिमंडल में रिचर्ड क्रासबी ( लंदन में विदेश और राश्ट्रमंडल कार्यालय में भारतीय विदेश एवं सुरक्षा नीति दल के प्रमुख ) एलेक्स पाईकेट (ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली में भारतीय विदेश एवं सुरक्षा नीति दल )के प्रमुख तथा डॉ दीप ज्योति बरमान (ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली में वरिश्ठ विदेश नीति सलाहकार) शामिल है। बैठक के दोरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को कश्मीर के अपने दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर की मेहमानबाजी लाजबाव है। उन्होंने कहा कि विद्धवानों और आगंतुओं द्वारा समान रूप से कश्मीर की सुन्दरता के बारे में बात की गई हे। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारत मंे ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा उठाये गये विभिन्न पहलों पर भी चर्चा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कश्मीर क्षेत्र शिक्षा मानचित्र पर आयेगा और विश्व शिक्षा स्तर का प्रदर्षन करेगा। मंत्री ने वर्तमान सरकार के दौरान किये गये विभिन्न कार्यों तथा उच्च शिक्षा विभाग में उठाये गये कदमों पर भी चर्चा की। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया कि पर्यटक इस खुबसूरत भूमि पर अपनी छुट्टियां बिताने की योजना बनाते हैं।