5 Dariya News

ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधिमंडल ने कविन्द्र गुप्ता से भेंट की

5 Dariya News

श्रीनगर 23-May-2018

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता से भेंट कर जम्मू तथा कश्मीर से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में लंदन में विदेश एवं राश्ट्रमंडल कार्यालय के भारतीय विदेश एवं सुरक्षा नीति दल के प्रमुख रिचर्ड क्रासबी, ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली में भारतीय विदेश एवं सुरक्षा नीति दल के प्रमुख एलेक्स पाईकेट तथा ब्रिटिश उच्चायोग नई दिल्ली में वरिश्ठ विदेश नीति सलाहकार डॉ दीप ज्योति बरमान शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री के साथ सामाजिक आर्थिक विकास, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, सडक सम्पर्क तथा ऊर्जा क्षेत्रों सहित जम्मू तथा कश्मीर के सम्पूर्ण परिदृश्य पर चर्चा की। ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल ने राज्यभर में चालू प्रमुख सडक तथा रेलवे परियोजनाओं, विषेशकर जम्मू-श्रीनगर-लेह राश्ट्रीय राजमार्ग पर सूंरगों तथा फ्लाईओवर और ऊर्जा परियोजनाओं में विषेश रूचि दिखाई। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जबसे नई सरकार बनी है तब से राज्य के विकास में तेजी आई है तथा केन्द्र सरकार ने इन ढांचागत परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु खुले दिल से राशि जारी की है। उन्होंने पीएमडीपी के अंतर्गत 80 हजार करोड रु के विषेश पैकेज के बारे मे बताया जिसका उददेष्य राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास परिदृश्य को बढावा देना है। उन्होंने प्रधानमंत्री के राज्य के हाल ही के दौरे के बारे में भी बताया जब उन्होंने राज्य के लोगों के लिए 25 हजार करोड की लागत वाली परियोजनाएं शुरू करवाईं।