5 Dariya News

कैबनिट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने गाँव भुल्लर के विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि

ग्रांट देने के लिए गाँव वासियों ने पंजाब सरकार का किया धन्नवाद

5 Dariya News

बटाला 23-May-2018

विधान सभा हलका फतेहगढ़ चूड़ियों के गाँव भुल्लर के विकास के लिए सूबो के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिं बाजवा ने 20 लाख रुपए का चैक ग्राम पंचायत को दिया है। इस राशि के साथ गाँव के रुके विकास कार्य किये जाएंगे। पंजाब सरकार की तरफ से 20 लाख रुपए की अनुदान का चैक देने पर गाँव भुल्लर निवासियों ने सूबा सरकार और कैबिनेट मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा का धन्यवाद किया है। गाँव के पूर्व सरपंच बलविन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह, रणधीर सिंह पंच, स्रोत, जसबीर कौर पंच, सुखबीर सिंह पंच, गुरिन्दर सिंह, बलदेव सिंह, मंगत सिंह और बलविन्दर कौर ने कहा कि इस अनुदान के साथ उन के गाँव के रुके विकास कार्य नेपरे चढ़ेंगे जिस के साथ गाँव के विकास को एक नयी रवानगी मिलेगी। गाँव के मोहतबर बलविन्दर सिंह ने बताया कि इस 20 लाख रुपए की ग्राट के साथ सब से पहले गाँव के छप्पड़ की सफ़ाई की जायेगी जिससे गंदे पानी की निकासी के मसले को हल किया जा सके। उन कहा कि गाँव के छप्पड़ को गहरा किया जायेगा और उसके चार चारों तरफ़ बांध बनाया जायेगा। इस के साथ ही गाँव की टूटीं गलियों -नालियें को बनाया जायेगा जिससे लोगों की यह समस्या भी हल हो सके। बलविन्दर सिंह ने बताया कि इस अनुदान में से गाँव के कुछ डेरों के रास्ते भी पके किये जाएंगे। बलविन्दर सिंह ने कहा कि पिछले धार्मिक कैबिनेट मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा की तरफ से उन के गाँव भुल्लर का दौरा किया गया था और उन्हों ने गाँव में स्टेडियम बनाने का ऐलान भी किया है। इसके साथ ही स. बाजवा की तरफ से गाँव के सरकारी हस्पताल का दर्जा बढ़ाने का वायदा भी किया गया था, जिस सम्बन्धित कार्यवाही चल रही है। गाँव वासियों ने विकास के लिए 20 लाख रुपए की अनुदान देने के लिए सूबा सरकार का धन्यवाद किया है।