5 Dariya News

माझा स्पोर्ट्स क्लब बालिया मंझपुरा ने कबड्डी का नाम किया रोशन

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 22-May-2018

माझा स्पोर्ट्स क्लब बालिया मंझपुरा पंजाब की कबड्डी खिलाड़ी रणदीप कौर खहरा ने मलेशिया में हुए एशियन चैंपियनशिप कबड्डी में अपनी टीम के कप्तान होते हुए , अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शित किया तथा भारत को सोने का तगमा दिलवाया ! इस महिला खिलाड़ी ने भारत का झंडा देश विदेश में ऊंचा किया ! कबड्डी खिलाड़ी रणदीप कौर पिछले काफी समय से गांव देहात में होने वाले खेल मेलों का शिंगार बनी हुई है ! इस बार रणदीप कौर ने खूब मेहनत की और नेशनल स्टाइल कबड्डी में इंटरनेशनल लेवल पर अपने खेल के जौहर दिखाए ! रणदीप कौर ने 17 नेशनल टूर्नामेंट खेले ! जिनमें से  2 गोल्ड, 2 सिल्वर तथा 3 कांस्य के तगमे जीते ! रणदीप कौर अब पुलिस में ए.एस.आई. रैंक पर तैनात है ! इस कबड्डी खिलाड़ी ने कई बार गोल्ड मेडल जीतकर 2018 में भी मलेशिया से अपनी जीत को बरकरार रखा ! इन दिनों भी रणदीप कौर जो एशियाई कैंप गुजरात में लगा हुआ है , उसमें प्रेक्टिस कर रही है ! इस कैंप के कोच सुरेंद्र सिंह वालिया , जो कि सुबह तथा शाम को प्रैक्टिस करवाते हैं ! महिला खिलाडी भी इस कैंप में सख्त मेहनत कर रही हैं ! इन महिला खिलाड़ियों में वीरपाल कौर जौडा, नेशनल गोल्ड मेडलिसट हैप्पी पलासौर, ऑल इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट राज बराड़, आशा हरियाणा , संदीप मंदरावाला, किरण, बलजीत, कोमल, डेजी़, प्रदीप बालीया, कोमल बालीया, जब मैदान में उतरती हैं तो लोगों को यह एहसास हो जाता है, कि यह किसी भी तरह मर्द खिलाड़ियों से कम नहीं है ! कबड्डी के कोच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अकैडमी में 8--9 साल के बच्चे भी प्रेक्टिस करते हैं ! उन्होंने पंजाब सरकार से निवेदन किया कि ऐसी बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट किया जाए ! जिससे पंजाब की मां खेल कबड्डी का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो सके !