5 Dariya News

सनातन धर्म से मजाक करने वाले को नही बख्शेगा श्री हिन्दू तख्त - जगतगुरु पंचानंद गिरी

जगतगुरु पंचानंद गिरी का कैथ माजरी में जन सेवा संघ ने किया जोरदार स्वागत

5 Dariya News

अम्बाला 22-May-2018

श्रीकाली माता मन्दिर पटियाला एवं श्री कामाख्या देवी असम के पीठाधीश्वर एवं श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जूना अखाड़ा के अनंत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी महाराज एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य का जन सेवा संघ के प्रधान दीपक शांडिल्य के निवास स्थान पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर,अरुण कपूर,सूबेदार अत्तर सिंह मुल्तानी,सरदार उत्तम सिंह,जसविंदर पाल सिंह सन्नी,डॉ भगवान दास कौशल,नरेंद्र अरोडा,राजेश बत्रा, राजकुमार राजू,बोदी गुलाटी,राजिंदर बंटी, रमनप्रीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,कृष्ण लाल,रिंकू चावला,टोनी गुलाटी, राजीव पराशर,रुपिंदर सिंह,देवदत्त शर्मा,दीपक बिड़लान,इंदरजीत पाहवा,विकास,धर्मपाल शर्मा,लक्ष्मण मचल,विनोद कुमार,बालकृष्ण बाली,एचके हंस,एसएस नरवाल,कपिल ,काला बाउंसर,ज्योति शाण्डिल्य,रजनी अरोडा,सोनिया,गुरजीत कौर,नीलम गुलाटी,राजेश बिल्ला,इंद्रजीत लाडी, बबली सहित सैंकड़ो लोगो ने पंचानंद गिरी महाराज का जोरदार स्वागत किया । जगतगुरु पंचानंद गिरी ने कहा कि सनातन धर्म के साथ मजाक करने वाले को श्री हिन्दू तख्त किसी कीमत पर नही बख्शेगा । 

गिरी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार बहुत आवश्यक है । जगतगुरु पंचानंद गिरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सोवत है वो खोवत है, जो जागत है सो पावत है। इसलिये ईश्वर की भक्ति हर रोज करनी चाहिये । उन्होने कहा संत समाज की कमी के कारण आज लोग अपने रास्ते से भटक रहे हैं इसके लिए संत समाज भी जिम्मेवार है । वही मनष्य को सही मार्ग पर ला सकता है। यदि मनुष्य अपनी रक्षा खुद नहीं कर सकता तो उसकी रक्षा भगवान भी कैसे करेंगे? पाप सहना भी एक महापाप है । मनुष्य को धर्म के लिए अपना कर्तव्य समझना चाहिए । राष्ट्र प्रेम से ही धर्म प्रेम संभव है। आज लोग राष्ट्र की बात नहीं करते हैं यह तो चाहते हैं कि देश में शहीद भगत जैसी संतान होनी चाहिए परंतु अपने घर में नहीं बल्कि पड़ोसियों के घर में पर ऐसी सोच को बदलना होगा । इस अवसर पर दीपक शांडिल्य व के धार्मिक,सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने जगतगुरु पंचानंद गिरी को श्री कृष्ण जी की प्रतिमा व दोशाला देकर सम्मानित किया ।