5 Dariya News

रवनीत सिंह बिट्टू ने लांच किये वातावरण अनुकूल ’वनस्पति थैले’

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से पेश बैग बने हैं मक्का, आलू और गन्ने के छिलकों से

5 Dariya News

लुधियाना 22-May-2018

लोगों को प्लास्टिक ( पोलीथीन) लिफाफों का प्रयोग ना करके वातावरण में आसानी से समा जाने वाले वनस्पति लिफाफों के प्रयोग प्रति जागरूक करने शुरू किए गए अभियान के तहत आज पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से ’वनस्पति थैले’ स्थानीय सर्किट हाऊस में लांच किये गए। लांच करने की रस्म लोक सभा सदस्य श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने निभाई। इस अवसर पर  प्लास्टिक थैले तैयार करने वाले सैंकडा़े निर्माता और व्यापारी उपस्थित रहे।  निर्माताओं और व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य वातावरण इंजीनियर श्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नये वनस्पति थैले वातावरण के अनुकूल हैं, जो कि मौजूदा पालीथीन लिफाफां से वातावरण पर पड़ रहे बुरे प्रभाव को रोकनो के लिए बाजार में लाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह वनस्पति थैला पूरी तरह वातावरण समर्थक और गुणवत्ता पक्ष से पुखता हैं और इनके प्रयोग से प्रदूषण को कम करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय देश में सिर्फ 5 कंपनियाँ ऐसे वनस्पति थैले तैयार कर रही हैं। 

यह थैला मक्का, आलू और गन्ने के बाकी बचे छिलकों से तैयार होते हैं, जिनका सेहत को कोई नुक्सान नहीं होता। लोगों की इन लिफाफों प्रति जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और केवल कुछ दिनों में ही इन लिफाफों का प्रयोग 10 12 प्रतिशत तक पहुँच चुका है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से शुरू किये गए इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए लोक सभा सदस्य श्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि पालीथीन के लिफाफों का प्रयोग बंद करके वनस्पति थैलों का प्रयोग करना समय की जरूरत है। लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जागरूकता मुहिम शुरू की गई है। पंजाब सरकार की तरफ से पोलीथीन लिफाफों के निर्माण, खरीद, बेचने और प्रयोग पर मुकम्मल रोक लगाई हुई है। उन्होंने लिफाफा निर्माता और व्यापारियों से अपील की कि वे पुराने पोलीथीन लिफाफों को तैयार करना बंद करके नये वनस्पति लिफाफे तैयार करने शुरू करें। पत्रकारों की तरफ से पूछे जाने पर नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर श्री जसकिरण सिंह ने कहा कि नगर निगम की तरफ से पोलीथीन लिफाफों का कारोबार करने वाले निर्माताओं के लगातार चालान जारी किये जा रहे हैं। इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित नगर निगम लुधियाना के मेयर श्री बलकार सिंह संधू ने कहा कि वे शहर में वनस्पति थैलों के प्रयोग को यकीनी बनाने के लिए हर संभव सहायता करेंगे। इस सम्बन्धित लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।