5 Dariya News

डिप्टी कमिश्नर गुरनीत तेज ने आर.सेटी के कार्यों का लिया जाय 

कहा, एक सप्ताह के भीतर पेंडिंग पड़े केसों का किया जाए निपटारा

5 Dariya News

रुपनगर 22-May-2018

जिले के बेरोजगार नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सहायक साबित हो रही स्व-रोजगार सिखलाई संस्था आर-सेटी में चल रहे अलग अलग सिखलाई प्रौग्रामों का डिप्टी कमिश्नर रुपनगर गुरनीत तेज ने मिन्नी सचिवालय के कमेटी रुप में जाया लिया। बैठक दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अलग अलग बैंक अधिकारियों को हिदायत की कि वे इस संस्था की ओर से सपोंसर किए गए लाभपात्रियों के कर्जें के पेंडिंग पड़े केसों का एक सप्ताह में निपटारा किया जाएगा ताकि इस संस्था में सिखलाई प्राप्त कर चुके लाभपात्री अपने काम शुरु करके अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। उन्होंने कहा कि इस संस्था की ओर से बेरोजगार नौजवानों के लिए सिखलाई दे कर उन को रोजगार मुहैय्या करवाना एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस संस्था में सिखलाई प्राप्त करने के बाद जहां नौजवान लड़के लड़कियां अपने पैरों पर खड़ा हो कर रोजी रोटी कमा रहे है वही अपने परिवारों के लिए भी सहायक साबित हो रहे है। उन्होंने बताया कि यह संस्था जो कि मार्च 2011 में होंद में आई थी, में अबतक 118 सिखलाई प्रोग्राम करवाए गए है जिन में से 2823 उ मीदवारों ने अलग अलग सिखलाई प्रोग्रामों में हिस्सा लेते हुए सिखलाई प्राप्त की है। इन 2823 उ मीदवारों में से 2131 उ मीदवारों ने अलग अलग अपने काम धंधे शुरु कर लिए है। ऐसा होने से इस आर-सेटी को 2015-16 तथा 2016-17 दौरान ्र-्र ग्रेड की रैंकिंग मिल चुकी है। 

उन्होंने बताया कि पिछले साल जनवरी से मार्च 2018 तक अलग अलग 8 सिखलाई प्रोग्रामों दौरान 226 उ मीदवारों ने सिखलाई प्राप्त की। जब कि पिछले पूरे साल 2017-18 दौरान अलग अलग 18 सिखलाई प्रोग्रामों दौरान 610 उ मीदवारों ने सिखलाई प्राप्त की है। इस मौके पर श्री के.के. डोगरा डायरेक्टर आर.सैटी ने बताया कि इस संस्था में अति जरुरतमंद (बी.पी.एल) से संबंधित शिक्षार्थियों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए स्व.रोजगार की सिखलाई दी जाती है। इस संस्था से सिखलाई प्राप्त करने के बाद संबंधित उ मीदवार को अपना काम शुरु करने के लिए बैकों से पहल के आधार पर कर्जों प्राप्त करके अपना रोजगार शुरु कर सकते है। उन्होंने जिले के गांवों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे नौजवानों को इस संस्था में सिखलाई लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि रुपनगर शहर के न•ादीक गांव रंगीलपुर में करीब 2 एकड़ में आर-सैटी की अपनी ईमारत, जिस में कलास रुम, होस्टल, मैस तथा डायरेक्टर दफतर आदि शामिल है का निर्माण किया जाएगा जिस पर करीब एक करोड़ 41 लाख रुपये खर्च आएगा। इस उदेश्य के लिए जमीन अलाट हो चुकी है तथा फंड•ा भी अलाट हो गए है। इस ईमारत के निर्माण के लिए टैंडर भी लगाए जा चुके है ।