5 Dariya News

राजीव गांधी को याद कर ली आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ

श्री हिन्दू तख़्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर याद किया

5 Dariya News

अम्बाला 21-May-2018

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में आज शहीद पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न राजीव गांधी को उनके शहीदी दिवस पर याद किया और आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की शपथ ली और राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये । इस मौके पर फ्रंट के हरियाणा प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,सुभाष मेहता,संजीव विक्टर,दीपक शांडिल्य,आदित्य पाहवा,इन्द्रजीत लाडी,तरसेम सैनी,बालकृष्ण बाली,राजेश बिल्ला,अत्तर सिंह मुल्तानी,डॉ. भगवान दास कौशल,उत्तम सिंह,अरुण कपूर,दीपक बिडलान सहित भारी तादाद में एटीएफआई,श्री हिन्दू तख़्त एवं जन सेवा संघ के लोग माजूद थे । श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने संयुक्त रूप से कहा की देश की युवा पीढ़ी आज सोशल मीडिया कम्युटर से जुडी उसकी देंन राजीव गांधी हैं और युवाओ को वोट का अधिकार 21 से 18 करने वाले शहीद प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे । जगतगुरु पंचानंद गिरी व शांडिल्य ने देश के युवाओ से आह्वान किया की देश की एकता और अखंडता के लिए आगे आएं । उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार ने राजीव गांधी के शहीदी दिवस पर आज ना तो विज्ञापन दिया और ना ट्वीट कर उन्हें श्रधान्जली दी जो अच्छी सोच नहीं है क्योंकि राजीव गांधी ने देश के लिए आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए थे भले ही वह कांग्रेस पार्टी से क्यों ना हो उन्होंने कहा राजनितिक पार्टियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की शपथ लेनी चाहिए तभी देश में रामराज्य आ पायेगा l